मनोज कुमार यादव दूसरी बार बने प्रखंड अध्यक्ष
बीआरसी डोभी के प्रांगण में शिक्षक संघ के विभिन्न पदों का शांतिपूर्ण चुनाव हुआ संपन्न
अर्जुन केशरी
गया, बिहार। दिनांक 05/11/2022 को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड कमेटी डोभी के चुनाव जिला सचिव सह पर्यवेक्षक मनोज कुमार रहे। आज की सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद ने किया।बीआरसी डोभी के प्रांगण में सैकड़ों शिक्षक पूरे जोश खरोश के साथ उपस्थित हुए।
सभी उपस्थित शिक्षकों द्वारा प्रखंड अध्यक्ष के रूप मनोज कुमार यादव को दूसरी बार सर्वसम्मति से चुना गया।जिसमें सचिव के रूप में अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष अनिल पासवान, जिला प्रतिनिधि विनोद कुमार,महामंत्री गुड्डी कुमारी,प्रवक्ता सुनील कुमार, कार्यालय सचिव आलोक कुमार,उप कोषाध्यक्ष केदार यादव,उपाध्यक्ष अवधेश कुमार ,अशोक सिन्हा,अक्षय कुमार, शिवनाथ सिंह, संयुक्त सचिव ज्ञानरंजन,रंजू कुमारी, रंजीत कुमार,उषा कुमारी, रामू कुमार के रूप में हुई।
इस मौके पर सैकड़ों शिक्षकों ने पूरे जोश के साथ संगठन के चुनाव में भाग लिए। इस चुनाव कार्यक्रम में धनुषधारी यादव,प्रहलाद कुमार, पप्पू कुमार,बृजनंदन यादव, रणधीर कुमार,जयराम दास,नीलू कुमारी, शंखा कुमारी, पुष्पांजलि कुमारी,लीला कुमारी, रंजू कुमारी, मीना कुमारी, चंपा कुमारी, अलका कुमारी, अंजनी कुमारी,मुद्रिका पासवान, श्यामदेव यादव,राजेश कुमार, उमेश दास,अली इमाम राम, किशोर यादव,मोहम्मद राशिद, अरविंद कुमार,नंदकिशोर यादव आदि सैकड़ों शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
👉 यदि आप चाहें तो देवभूमि समाचार से सोशल मीडिया में भी जुड़ सकते हैं, जिससे संबंधित लिंक नीचे दिये गये हैं।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »अर्जुन केशरीवरिष्ठ संवाददाताAddress »बाराचट्टी, गया (बिहार)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|