
बहुत कम लोग जानते हैं कि स्किन केयर में हरड़ का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट और सूजनरोधी गुण स्किन को साफ करने, मुंहासों से राहत देने और नेचुरल ग्लो लाने में मदद करते हैं। गलत खानपान, प्रदूषण और स्ट्रेस का असर न केवल स्वास्थ्य पर, बल्कि स्किन पर भी पड़ता है। ऐसे में मार्केट में मिलने वाले केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स से बचकर आयुर्वेदिक नुस्खों का इस्तेमाल करना लाभदायक होता है।
फेस पैक बनाने के तरीके:
- हरड़ पाउडर + गुलाब जल
- 1 चम्मच हरड़ पाउडर में थोड़ा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं।
- 15-20 मिनट तक फेस पर लगाएं और सूखने पर पानी से धो लें।
- सप्ताह में 2 बार इस्तेमाल करें। यह स्किन टोन सुधारता है और डेड स्किन हटाता है।
- हरड़ + दही
- 1 चम्मच दही में आधा चम्मच हरड़ पाउडर मिलाएं।
- 15 मिनट तक फेस पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें और धो लें।
- ऑयली स्किन वाले सप्ताह में 1 बार इस्तेमाल करें। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और स्किन को हाइड्रेटेड बनाता है।
- हरड़ + बेसन + गुलाब जल
- आधा चम्मच हरड़ पाउडर, 1 चम्मच बेसन और थोड़ा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं।
- फेस पर लगाएं, सूखने पर हल्के हाथों से मसाज करके धो लें।
- यह ब्लैकहेड्स हटाता है, रंगत निखारता है और स्किन को कसावट देता है।
- हरड़ + शहद
- 1 चम्मच हरड़ में 1 चम्मच शुद्ध शहद मिलाएं।
- 20 मिनट बाद पानी से धो लें।
- यह स्किन को नमी देता है, गहराई से मरम्मत करता है और बैक्टीरिया से बचाता है।
- ध्यान: घाव या जलन वाली स्किन पर पैच टेस्ट अवश्य करें।
हरड़ का यह प्राकृतिक फेस पैक नियमित इस्तेमाल से स्किन को स्वस्थ, साफ और दमकती बनाता है।