
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले में देहरादून एसएसपी को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की गई है और पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- निजी मोबाइल पर लगातार आ रहे थे धमकी भरे कॉल
- गाली-गलौज और अपशब्दों का आरोप
- अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज
- भाजपा ने सख्त कार्रवाई की मांग की
देहरादून। उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। अज्ञात मोबाइल नंबर से उनके निजी फोन पर लगातार कॉल कर गाली-गलौज और अपशब्दों के साथ धमकियां दी जा रही थीं। इस गंभीर मामले को लेकर महेंद्र भट्ट ने देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को पत्र भेजकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी को दिए गए पत्र में महेंद्र भट्ट ने बताया कि रविवार को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से उनके निजी नंबर पर लगातार फोन आ रहे थे।
फोन करने वाला व्यक्ति न केवल अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा था, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दे रहा था। उन्होंने कहा कि कई बार समझाने के बावजूद आरोपी ने फोन करना बंद नहीं किया। महेंद्र भट्ट ने आशंका जताई है कि यह कृत्य किसी राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित हो सकता है। उन्होंने लिखा कि इस तरह की धमकियों से न केवल उनकी राजनीतिक छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है, बल्कि उनके जीवन को भी गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है।
Government Advertisement...
SIT करेगी विनय त्यागी हत्याकांड की जांच, सीओ सिटी के नेतृत्व में SIT गठित
उन्होंने यह भी कहा कि संभव है किसी राजनीतिक प्रतिद्वंदी द्वारा किसी व्यक्ति को उकसाकर इस तरह की हरकत कराई जा रही हो। मामले की गंभीरता को देखते हुए देहरादून पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कॉल करने वाले की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। इधर, इस घटना पर भाजपा ने भी कड़ा रुख अपनाया है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग और जानलेवा धमकी की घटना को पार्टी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक और राजनीतिक जीवन में इस तरह के व्यवहार को स्वीकार नहीं किया जा सकता और देवभूमि की संस्कृति व परंपरा के विरुद्ध ऐसी घटनाएं निंदनीय हैं। पार्टी ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपेक्षा जताई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही आरोपी को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।





