
🌟🌟🌟
सहायक अध्यापक (एलटी) भर्ती के विशेष शिक्षक पदों में अब आरसीआई का डीएड (विशेष शिक्षा) डिप्लोमा भी मान्य कर दिया गया है। इसी आधार पर यूकेएसएसएससी ने आवेदन विंडो दोबारा खोलते हुए उम्मीदवारों को 31 दिसंबर तक आवेदन/संशोधन का मौका दिया है।
- अर्हता नियमों में बदलाव के बाद आयोग ने दिया नया मौका, पुरानी आवेदन में भी संशोधन संभव
- डीएलएड के साथ अब डीएड (विशेष शिक्षा) भी मान्य, हजारों अभ्यर्थियों को राहत
- समूह-ग के 57 पदों पर भी आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 30 दिसंबर तय
- नौ मार्च से शुरू होगी लिखित परीक्षा—तीन से पाँच जनवरी तक संशोधन विंडो खुली रहेगी
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने सहायक अध्यापक (एलटी) भर्ती के विशेष शिक्षक पदों के लिए अर्हता मानकों में हुए बड़े बदलाव के बाद आवेदन विंडो दोबारा खोल दी है। आयोग ने 12 सितंबर को विशेष शिक्षा शिक्षकों के 128 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था, जिसके लिए 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन हुए और 10 से 12 अक्टूबर तक संशोधन का मौका दिया गया था।
इसी बीच सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए विशेष शिक्षक पदों के लिए भारतीय पुनर्वास परिषद (आरसीआई) के डिप्लोमा इन एजुकेशन (डीएड), विशेष शिक्षा को भी पात्रता सूची में शामिल कर लिया। पहले केवल डीएलएड अभ्यर्थियों को ही आवेदन का अधिकार था। इस बदलाव से हजारों अभ्यर्थियों के लिए नई संभावनाएँ खुलीं और आयोग को तुरंत अर्हता नियमों के इस अद्यतन की जानकारी दी गई।
आयोग के सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल के अनुसार, नए अर्हता मानकों के लागू होने के बाद 31 दिसंबर तक के लिए आवेदन विंडो दोबारा खोल दी गई है। वे अभ्यर्थी जिनके पास आरसीआई मान्यता प्राप्त डीएड (विशेष शिक्षा) डिप्लोमा है, अब आवेदन कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने पहले आवेदन किया था, वे भी अपने आवेदन में संशोधन कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए निर्धारित शुल्क देना होगा।
वहीं दूसरी ओर, आयोग ने समूह-ग के अंतर्गत आने वाले 57 पदों—जैसे विधि सहायक, कैमरामैन, शोध अधिकारी, सर्वेक्षक, कलाकार, प्रशिक्षक, लाइनमैन, पर्यटन अधिकारी, प्रोजेक्शनिस्ट आदि—पर भर्ती के लिए भी ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। इन पदों की अंतिम तिथि 30 दिसंबर तय की गई है, जबकि आवेदन में संशोधन 3 से 5 जनवरी के बीच किया जा सकेगा। समूह-ग की लिखित परीक्षा 9 मार्च से प्रस्तावित है। अर्हता में इस बड़े बदलाव और आवेदन विंडो के पुनः खोले जाने से अभ्यर्थियों में नई उत्सुकता के साथ राहत का माहौल है।





