आज फिर बढ़े रसोई गैस के दाम
(देवभूमि समाचार)
देहरादून। घरेलू एलपीजी सिलेंडर एक बार फिर महंगा हो गया है। कंपनियों ने नॉन-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में आज बुधवार यानी 6 अक्टूबर को एक बार फिर दाम बढ़ा दिये हैं। इससे पहले 1 अक्टूबर को सिर्फ 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ाए थे। अब दिल्ली- मुंबई में नॉन-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपये से अब 899.50 रुपये हो गई है।
देहरादन में एलपीजी गैस लेने के लिए अब चुकाने होंगे 903 रूपये 50 पैसे…
कोलकाता में 926 रुपये और चेन्नई में अब 14.2 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 915.50 रुपये में मिलेगा। रसोई गैस एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में पहले इजाफा किया जा चुका है। इस बार यह बढ़ोतरी 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर पर हुई है। 1 अक्टूबर से दिल्ली में 19 किलो वाला कामर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत 1693 रुपये से बढ़कर 1736.50 रुपये हो गई है। कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 43 रुपये बढ़ाए गए हैं।
कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए लग रहा था कि LPG सिलेंडर की कीमत 1000 रुपये के पार जा सकती है। लेकिन अब मुंबई में कीमतें 900 रुपये करीब आ चुकी है। वहीं, पटना में अब एलपीजी सिलेंडर के लिए 1000 में से केवल 2 रुपये कम चुकाने पड़ेंगे। बता दें कि 1 जनवरी से 1 सितंबर तक रसोई गैस की कीमत में 190 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं 19 किग्रा वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की बात करें तो दिल्ली में इसकी कीमत 1693 रुपये है। कोलकाता में भाव 1772 रुपये, मुंबई में 1,649 रुपये और चेन्नई में 1,831 रुपये प्रति सिलेंडर हो गए हैं।
रसोई गैस की कीमत पिछले सात सालों में दोगुनी से अधिक हो गई है…
सरकार ने हर महीने कीमतों में इजाफा करके LPG पर मिलने वाली सब्सिडी को खत्म कर दिया है। हर महीने दाम में बढ़ोतरी के चलते मई 2020 तक सब्सिडी खत्म हो गई। रसोई गैस की कीमत पिछले सात सालों में दोगुनी से अधिक हो गई हैं। 1 मार्च 2014 को 14.2 किलोग्राम रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 410.5 रुपये थी।