प्यार या साजिश
प्यार या साजिश, क्या अंजू चाहती थी कि मीडिया में ये खबर फैले ? क्या ये कोई ISI की चाल है? क्योंकि पाकिस्तान सीमा के केस से पहले ही खीजा हुआ है औरअब ये अंजू कांड जो कि खुद ही मीडिया के सामने आई । #प्रेम बजाज, जगाधरी (यमुनानगर)
अभी सीमा हैदर का मामला शांत नहीं हुआ था कि एक नया प्यार का मामला सामने आया है। जिस तरह से सीमा पाकिस्तान से भारत आकर हैदर से निकाल किया, जिस तरह सीमा को मीडिया कवरेज कर रही है उसी तरह पाकिस्तान में अंजू को कवर किया जा रहा है। अंजू जो राजसी निवासी 34 वर्षीय दो बच्चों की माॅं है जिसकी 2019 में पाकिस्तान के 29 वर्षीय नसरूल्ला से फेसबुक पर मुलाकात होती है और यह मुलाकात दोस्ती में बदल जाती है।
दोनों घण्टों-घण्टों बातें करते हैं दोनों को प्यार हो गया। इस प्यार की दिवानगी ऐसी बढ़ी कि अंजू दो बच्चों ,पति , भरा-पूरा परिवार छोड़कर, झूठ बोलकर घर से सीधा पाकिस्तान पहुंच जाती है और 29 वर्षीय नसरूल्ला जो कि शादीशुदा हैं उससे निकाह कर लेती है।
लेकिन हैरानी इस बात की है कि जब किसी को कानों-कान खबर नहीं कि अंजू कहां गई तो यह मामला सामने आया कैसे?
क्या अंजू चाहती थी कि मीडिया में ये खबर फैले ? क्या ये कोई ISI की चाल है? क्योंकि पाकिस्तान सीमा के केस से पहले ही खीजा हुआ है औरअब ये अंजू कांड जो कि खुद ही मीडिया के सामने आई। उस पर आश्चर्य की बात यह है कि अंजू ने जब वीज़ा अप्लाई किया तो उसे मात्र एक साल में ही वीज़ा मिल गया।
जानबूझकर अंजू का वीडियो जारी करवाना, पाकिस्तान में मौजूदगी की खबर मीडिया को देना । अंजू का धर्म परिवर्तन करें फातिमा नाम रखना, उसका निकाहनामा, ये सब शक के घेरे में आती हैं। अंजू एक बार नहीं बार-बार झूठ बोलती रही। जब अंजू के पति ने पूछा कि वह कहां जा रही है तो उसने कहा कि वह जयपुर सहेली से मिलने जा रही है।
जब मीडिया द्वारा खबर फैलने पर पति ने वीडियो काल की तो कहा कि मैं लाहौर सहेली के पास आई हूं। कम्पनी में जहां नौकरी करती थी वहां छुट्टी के लिए अप्लाई करने पर कहा कि गोवा जा रही है बहन से मिलने। जब पति को मीडिया द्वारा पता चला कि इसने निकाह कर लिया तो पति से कहा कि प्यार करते हैं वो दोनों मगर शादी नहीं करेंगे।
पाकिस्तान में भी अंजू ने यही बयान दिया कि शादी नहीं करेंगे। और कहा कि वो तलाकशुदा है। वीज़ा पर वहां जाने की वजह शादी लिखा जिसमें यह स्पष्ट नहीं कि शादी करने या शादी में शामिल होने के लिए। 50 कमांडो की मौजूदगी में ड्रोन से प्री-वेडिंग विडियो शुटिंग। इन सब बातों से खुफिया एजेंसी आईएसआई पर शक की सुई जाकर ठहरयी है।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।