***
आपके विचारफीचर

प्रेम के इजहार का दिन वेलेंटाइन डे

सुनील कुमार माथुर

दुनियां भर में 14 फरवरी को प्यार के इजहार का दिन वेलेंटाइन डे मनाया जाता हैं । जब यह बात सभी लोग जानते हैं कि प्रेम अनमोल है तो फिर प्रेम एक ही दिन क्यों दर्शाना साल के 364 दिन क्यों नहीं । यह ठीक है कि यह दिन प्रेम का उत्सव का दिन हैं तो फिर प्रेम व स्नेह पूरी जिन्दगी बनाये रखनें में कहां दिक्कत हैं ।

आज पाश्चात्य संस्कृति के रंग में रंग कर लोग बावले हो रहें है और लडके – लडकियां रात्रि में होटलों में जाकर शराब पीते हैं , प्यार के इजहार के नाम पर मर्यादाओं को लांघ रहें है, एक – दूसरें को गुलाब का फूल भेंट करतें है । एक – दूसरें से प्रेम करने वालें अपनी मोहब्बत का इजहार करतें है । आज यह रोमांटिक प्रेम का दिवस बनकर रह गया हैं ।

बहुत से लोग अपने जीवन साथी को कार्ड , पत्र , फूलों के गुलदस्ते या अन्य उपहार देते हैं । वे किसी रेस्तरां में या रात में किसी होटल में भोजन की व्यवस्था करते हैं । कहीं कहीं पार्कों में भी प्रेम का इजहार करतें है । चूंकि वे इसे अपनी शान समझते है शराब व नाच गानों में लिप्त होकर आई लव यूं कहकर वे भारतीय सभ्यता और संस्कृति को ताक पर रख देते हैं व अश्लीलता पर उतर जातें है ।

आज हम अपनी ही संस्कृति को भूलकर पाश्चात्य संस्कृति को अपनाते जा रहें है जो न्यायसंगत नहीं है इसे प्यार का त्यौहार न मानें । प्यार का इजहार सही तरीके से व सभ्यता और संस्कृति के अनुरूप करें जिसमें अश्लीलता व फूहडता न हो । प्यार में भाईचारा हो , प्रेम हो , विश्वास हो , प्रगाढ़ता हो । कुछ लोग वेलेंटाइन डे का विरोध करतें है वे प्यार का विरोध नहीं करते हैं वरन् वे उस प्रेम की फूहडता व अश्लीलता का विरोध करतें है न कि शालीनता का । प्यार जरूर करें मगर प्यार की नुमाईश न लगायें । प्यार को बदनाम व कलंकित न करें ।

प्रेम अनमोल है । यह ईश्वर का दिया हुआ अनूठा तौहफा हैं । प्रेम शाश्वत हैं । प्रेम तो प्रेम हैं । इसे कई नामों से जाना जाता हैं । इस दिन दिल रूपी गुब्बारे व गुलाब दिये जातें है जो उपहार में प्यार के प्रतीक माने जातें है । इस दिन गुलाब का बडा ही महत्व रहता हैं । सफेद निर्मलता का प्रतीक हैं । पिंक रोज प्रतिष्ठा का प्रतीक हैं । रेड रोज में प्रेम का प्रतीक झलकता है । यही वजह हैं कि प्यार के सागर में कूद कर वेलेंटाइन डे मनाया जाता है ।

वेलेंटाइन डे प्रेम दिवस हैं तो फिर साल में एक दिन ही क्यों सच्चा प्रेम माता – पिता व गुरूजनों का पूजन करके मनाया जाना चाहिए । उन्हें मालाएं पहनावे, प्रणाम करें , उनका आशीर्वाद प्राप्त करें तभी सच्चा प्रेम जग पायेगा । इस दिन युवापीढ़ी भारतीय संस्कारों को जागृत करें । भारतीय संस्कृति के अनुसार अपने में संस्कार भरें व पाश्चात्य संस्कृति से बचकर अपने समाज में सुसंस्कारों की खुशबु फैलायें यहीं इस दिन का मुख्य उद्देश्य है ।

भगवान ने तो इस संसार की रचना की परन्तु इसका दर्शन व ज्ञान हमारे माता – पिता व गुरूजनों ने दिया । इसलिए हमारे माता पिता हमारे पहलें गुरु और जागृत देव हैं । माता पिता यही चाहते है कि बच्चों की आयु , विधा , यश और बल बढें इसलिए बच्चों को भी माता – पिता व गुरूजनों का आदर करना चाहिए और उनकी पूजा करनी चाहिए । एक – दूसरें के लिए जीने का नाम ही जिन्दगी हैं इसलिए वक्त उन्हीं को दो जो तुम्हें दिल से अपना मानता हो ।

जीवन में कुछ संबंध ऐसे होते हैं जो किसी पद या प्रतिष्ठा के मोहताज नहीं होते हैं, वे स्नेह व विश्वास की बुनियाद पर टिके होते हैं । परवाह न करों चाहें सारा जमाना खिलाफ हो , चलों उस रास्ते पर जो सच्चा व साफ हो।


¤  प्रकाशन परिचय  ¤

Devbhoomi
From »

सुनील कुमार माथुर

लेखक एवं कवि

Address »
33, वर्धमान नगर, शोभावतो की ढाणी, खेमे का कुआ, पालरोड, जोधपुर (राजस्थान)

Publisher »
देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड)

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

8 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights