600 दिन में धन तीन गुना करने के चक्कर में गंवाए एक करोड़ रुपये
600 दिन में धन तीन गुना करने के चक्कर में गंवाए एक करोड़ रुपये… कोतवाली क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी एवं प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक देवेश मिश्र ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया है कि 2018 में महराजगंज के गड़ेरिहा निवासी शिक्षक हेमंत कुमार गुप्त से उनकी मुलाकात हुई।
जौनपुर। जौनपुर जिले के बदलापुर क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक और कई अन्य लोग 600 दिनों में रुपये तीन गुना करने के चक्कर में लगभग एक करोड़ रुपये गंवा बैठे हैं। पुलिस मामले में आठ लोगों पर केस दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुट गई है।
कोतवाली क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी एवं प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक देवेश मिश्र ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया है कि 2018 में महराजगंज के गड़ेरिहा निवासी शिक्षक हेमंत कुमार गुप्त से उनकी मुलाकात हुई। हेमंत ने कहा कि एसबीजी ग्लोबल नाम की एक ट्रेडिंग कंपनी है। इसमें उन्होंने इनवेस्ट किया है। यदि वह भी इसमें रुपये इनवेस्ट करें तो 600 दिन में तीन गुना हो जाएगा।
यदि कंपनी नहीं देगी तो रुपये वापस कर देंगे। कुछ दिन बाद हेमंत ने अभिजीत सिंह निवासी नेवादा, उमाशंकर यादव निवासी ब्योहरा, थाना कप्तानगंज, मनोज यादव निवासी सुराई सठियांव, राकेश कुमार यादव खालिसपुर सभी जनपद आजमगढ़ से मिलवाकर ग्लोबलं ट्रेडिंग के बारे में जानकारी दी।
दवा दुकान पर गोलीबारी, अपराधियों ने रंगदारी मांगी थी नहीं देने पर ऐसा किया