साहित्यकार चौहान सुमन सागर पत्रिका का सम्पादन करेंगे
साहित्यकार चौहान सुमन सागर पत्रिका का सम्पादन करेंगे… चौहान सुमन सागर त्रैमासिक पत्रिका के नियमित पाठक व सलाहकार भी हैं। सेवानिवृत्त शिक्षक व साहित्यकार चेतन चौहान केन्द्रीय विद्यालय में शिक्षक के रुप में अपनी सेवाएं देते हुए भी नियमित रूप से रचनात्मक साहित्य सृजन का कार्य करते रहें। #कार्यालय संवाददाता
जोधपुर। जोधपुर के साहित्यकार चेतन चौहान सुमन सागर पत्रिका के वर्ष 2025 के प्रथम अंक का सम्पादन करेंगे। चौहान की रचनाएं पिछले पांच दशक से स्थानीय, राज्य व राष्ट्रीय स्तर की पत्र पत्रिकाओं में नियमित रुप से प्रकाशित हो रहीं हैं।
चौहान सुमन सागर त्रैमासिक पत्रिका के नियमित पाठक व सलाहकार भी हैं। सेवानिवृत्त शिक्षक व साहित्यकार चेतन चौहान केन्द्रीय विद्यालय में शिक्षक के रुप में अपनी सेवाएं देते हुए भी नियमित रूप से रचनात्मक साहित्य सृजन का कार्य करते रहें। उन्हें उत्कृष्ट साहित्य सृजन के लिए अनेक बार सम्मानित किया जा चुका है।
छात्र आतिकाश सिंह ने बम निष्क्रय करने वाला रिमोट वाहन तैयार किया