अंकिता को न्याय दिलाने को पीएम को खून से लिखा पत्र

सभी ने गढ़वाली में गीत गाकर प्रधानमंत्री से अंकिता को न्याय दिलाने की मांग की…
देहरादून। अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच और आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर ऋषिकेश के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से पत्र लिखा। सामाजिक कार्यकर्ताओं प्रधानमंत्री को पत्र देने के लिए ऋषिकेश से रवाना हुए। लेकिन पुलिस ने सभी को बदरीनाथ के पास चेक पोस्ट पर रोक लिया। बाद में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को पत्र सौंपा।
ऋषिकेश में अंकिता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन चल रहा है। ऋषिकेश के सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच और आरोपियों की फांसी की मांग को लेकर खून से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक पत्र लिखा।
प्रधानमंत्री को पत्र देने के लिए रेणू नेगी, प्रमिला रावत, सरोजनी थपलियाल, शकुंतला रावत, और राजेंद्र गैरोला बदरीनाथ पहुंचे। यहां सुरक्षा कारणों के चलते उनको पुलिस ने चेक पोस्ट पर रोककर का हिरासत में ले लिया।
यहां सभी ने गढ़वाली में गीत गाकर प्रधानमंत्री से अंकिता को न्याय दिलाने की मांग की। राजेंद्र गैरोला ने बताया कि उनको पांडुकेश्वर में छोड़ दिया गया। यहां उनकी मांग पर तहसीलदार ने प्रधानमंत्री के नाम लिखा पत्र लिया।