
कोटद्वार। देर रात कोटद्वार के पोखड़ा रेंज के श्रीकोट गांव में दर्दनाक हादसा हो गया। एक गुलदार ने गांव की चार साल की बच्ची पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। बच्ची का शव घर से थोड़ी दूरी पर बरामद हुआ। घटना से पूरे गांव में दहशत और मातम का माहौल है। जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब आठ बजे की है।
गांव के निवासी जितेंद्र रावत की चार वर्षीय पुत्री रिया घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान अचानक गुलदार वहां आ धमका और मासूम पर झपटा। उसने रिया को अपने जबड़ों में दबोच लिया और घसीटते हुए दूर ले गया। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर परिवार और आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक गुलदार बच्ची को दूर ले जा चुका था।
शव बरामद होने पर गांव में मातम
घंटों की तलाश के बाद बच्ची का शव घर से कुछ ही दूरी पर झाड़ियों में बरामद हुआ। शव को देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मासूम की मौत की खबर पूरे गांव में फैल गई और लोग बड़ी संख्या में परिजनों के घर जुट गए। हर किसी की आंखें नम थीं और गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।
घटना की सूचना मिलते ही गढ़वाल वन प्रभाग के रेंजर नक्षत्र शाह अपनी टीम के साथ मौके के लिए रवाना हो गए। टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और गुलदार की तलाश शुरू कर दी है।
दहशत में ग्रामीण
गांव वालों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से गुलदार की दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि गुलदार को जल्द पकड़ने के लिए ठोस कार्रवाई की जाए, ताकि आगे ऐसी घटनाएं न हों।