
फतेहपुर। फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र से सामने आई एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को शोक और स्तब्धता में डाल दिया है, जहां खजुहा कस्बा निवासी 25 वर्षीय लेखपाल सुधीर कुमार कोरी ने अपनी शादी से ठीक एक दिन पहले फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जिस घर में शादी की तैयारियाँ पूरे उत्साह के साथ चल रही थीं, वहां सोमवार रात हुई इस हृदयविदारक घटना ने खुशी को गहरे मातम में बदल दिया।
सुधीर जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर कार्य में तैनात थे। मंगलवार सुबह जब परिवार के लोग उन्हें जगाने गए, तो उनका कमरा अंदर से बंद मिला। काफी आवाज देने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर जब दरवाजा तोड़ा गया, तो सुधीर का शव फंदे से लटका मिला। परिजनों ने बताया कि सोमवार रात वह खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए थे और किसी तरह की असामान्य स्थिति का कोई संकेत नहीं मिला था।
Government Advertisement
परिवार के सदस्यों का आरोप है कि विभागीय अधिकारियों द्वारा लगातार काम का अत्यधिक दबाव बनाया जा रहा था और निलंबन की धमकियाँ दी जा रही थीं। उनका कहना है कि इसी मानसिक तनाव, भय और असुरक्षा ने सुधीर को यह चरम कदम उठाने के लिए मजबूर किया। परिजनों ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब छह बजे कानूनगो उनके घर पहुंचे थे और फीडिंग से संबंधित कागजों की एक बड़ी गड्डी उन्हें सौंपकर लौट गए। इसके लगभग एक घंटे बाद सुधीर ने खुद को कमरे में बंद कर फंदा लगा लिया।
सूचना विभाग में चल रही कारगुजारियों से संबंधित समाचार
- क्लिक करें- सूचना विभाग : पारदर्शिता का खोखला ढांचा और आरटीआई की अनदेखी
- क्लिक करें- डीजी बंशीधर तिवारी के कार्यकाल में बढ़ी अपारदर्शिता की शिकायतें
- क्लिक करें- सितम्बर 2022 : सूचना विभाग सवालों के घेरे में
- क्लिक करें- RTI : 12 रूपये लेकर भी कागजों में गुमराह कर रहा है सूचना विभाग
- क्लिक करें- सीएम पोर्टल बना अफसरों का आरामगाह
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम प्रियंका और कोतवाल हेमंत मिश्रा मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही संभव होगी। फिलहाल परिवार के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए विभागीय अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
शादी की खुशियों के बीच एक युवा जीवन के यूं अचानक समाप्त हो जाने से क्षेत्र में गहरा शोक, आक्रोश और दुख व्याप्त है। परिवारजन सदमे में हैं और पूरे गांव का माहौल बेहद गमगीन हो गया है। यह घटना सरकारी कर्मचारियों पर बढ़ते कार्यभार, मानसिक दबाव और प्रशासनिक तंत्र की कठोरता को लेकर गंभीर सवाल भी खड़े करती है।








