
🌟🌟🌟
कहने का तात्पर्य यह है कि हमें सभी के साथ नम्रता से व्यवहार करना चाहिए। यह घटना हमें प्रेरणा देती है कि जब हम किसी के साथ नम्रतापूर्वक व्यवहार करते हैं, तो उसका आधा दुःख स्वतः ही समाप्त हो जाता है। प्रेम में इतनी शक्ति होती है कि वह बिगड़े संबंधों को भी सुधार देता है।
सुनील कुमार माथुर
सदस्य, अणुव्रत लेखक मंच, स्वतंत्र लेखक एवं पत्रकार, जोधपुर, राजस्थान
जीवन में आगे बढ़ने के लिए व्यक्ति को सदैव अनुभवों से सीख लेनी चाहिए, न कि उन्हें ठुकराना चाहिए। जीवन में ऐसा कोई कार्य नहीं जिसे हम नहीं कर सकते। बस आवश्यकता है अपने आप पर विश्वास और दृढ़ संकल्प शक्ति की। इंसान किसी कार्य को करने की ठान ले तो वह असंभव को भी संभव बना देता है। कुछ भी नया करने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति का होना अनिवार्य है। लोगों के मुख से जब यह सुनते हैं कि अमुक अधिकारी ईमानदार है, तो आश्चर्य होता है, क्योंकि ईमानदारी कोई विशेष योग्यता नहीं। हर देशवासी को ईमानदार होना चाहिए, उसमें देशभक्ति की भावना होनी चाहिए। यह बात तो हमारी नसों में कूट-कूटकर भरी होनी चाहिए।
Government Advertisement
एक अधिकारी ने बताया कि एक वृद्ध सज्जन की भैंस खो गई। वह आधी रात को एक पुलिस अधिकारी के दरवाज़े पर गया और उसे नींद से उठाकर बोला—“साहब! मेरी भैंस खो गई है, उसे ढूंढकर लाइए।” पुलिस अधिकारी करे भी तो क्या करे? कोई चोर होता तो पकड़ा जाता, भैंस को कैसे ढूंढे? फिर भी अधिकारी ने कहा—“बाबूजी, आप घर जाइए, हम भैंस ढूंढकर ला देंगे।” वृद्ध सज्जन इस भरोसे से घर लौट गया और उस रात उसे ऐसी नींद आई कि सुबह देर से उठा। तब तक भैंस घूमते-घूमते घर आ गई।
सुबह जब वह उठा तो उसकी खुशी का ठिकाना न रहा। वह तत्काल एक किलो घी लेकर पुलिस अधिकारी के बंगले पहुंचा और बोला—“साहब! मेरी भैंस आ गई। इनाम स्वरूप उसके दूध से बना घी लाया हूँ, स्वीकार कीजिए।” इस पर पुलिस अधिकारी ने कहा—“बाबूजी, भैंस तो अपने आप आई, इसमें हमारी कोई भूमिका नहीं। मैंने केवल आपसे स्नेहपूर्वक व्यवहार किया और आप संतुष्ट हो गए—हमारे लिए यही सबसे बड़ा इनाम है।”
कहने का तात्पर्य यह है कि हमें सभी के साथ नम्रता से व्यवहार करना चाहिए। यह घटना हमें प्रेरणा देती है कि जब हम किसी के साथ नम्रतापूर्वक व्यवहार करते हैं, तो उसका आधा दुःख स्वतः ही समाप्त हो जाता है। प्रेम में इतनी शक्ति होती है कि वह बिगड़े संबंधों को भी सुधार देता है।
सुनील कुमार माथुर
सदस्य, अणुव्रत लेखक मंच, स्वतंत्र लेखक एवं पत्रकार, जोधपुर, राजस्थान









Nice