लाट के ग्रामीणों ने एक मिसाल कायम की, सड़क बनाई
अशोक शर्मा
बाराचट्टी (गया)। बाराचट्टी प्रखंड के सूदूरवर्ती पतलुका पंचायत के लाट गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान व चंदा कर करीब दो किलोमीटर सडक़ का निर्माण किया। लाट गांव के ग्रामीण कैलाश सिंह भोक्ता, बासुदेव सिंह, सुरेंद्र सिंह, समेत अन्य लोगों ने बताया कि हमारे गांव मे आने जाने के लिए कोई सडक़ नही है।
हम लोगों के द्वारा सडक बनाने के लिए आवेदन विधायक , सांसद , मुखिया , जिला परिषद समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बीडीओ को दिया। लेकिन सभी के द्वारा सडक़ बनाने का सिर्फ आश्वासन दिया गया। लेकिन आजतक सडक़ का निर्माण किन्हीं के द्वारा नही कराया गया।
कुछ दिन पहले हाहेसाडी गांव के बगीचा मे लघु सिचाई सह अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री का कार्यक्रम किया गया था उस कार्यक्रम मे भी ग्रामीणों को आवेदन सडक़ बनाने के लिए दिया गया था । मंत्री व स्थानीय विधायिका ज्योति देवी के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि बहुत जल्द सडक़ का निर्माण होगा। वह भी आश्वासन बन कर रह गया।
गांव मे आने जाने के नहीं थी कोई सड़के…
वहीं ग्रामीण कैलाश सिंह ने बताया कि लाट गांव मे 90 प्रतिशत लोग अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों रहते हैं इसलिए इस गांव पर सरकार का भी ध्यान नही हैं। पतलुका पंचायत के उपमुखिया मंजू देवी ने बतायी कि ग्रामीणों के सहयोग से करीब दो किलोमीटर सडक़ का निर्माण श्रमदान व चंदा किए गए राशि से मिट्टी भर कर आज किया गया।
सडक़ का निर्माण ग्रामीणों के द्वारा तीन दिनों से किया जा रहा था। वहीं सुरेंद्र सिंह भोक्ता ने कहा कि सडक़ का नही रहने से वर्षात के समय बहुत दिक्कत होता था। प्रसूति महिला को अस्पताल जाने भी बहुत दिक्कतों का सामना किया जाता था। सडक़ निर्माण होने से ग्रामीणों मे खुशी देखने को मिला।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »अशोक शर्मादेवभूमि ब्यूरो चीफ, गयाAddress »बाराचट्टी, गया, बिहारPublisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|