_____

Government Advertisement

_____

Government Advertisement

_____

उत्तराखण्ड समाचार

जौनसार-बावर में वर्षा से पहाड़ों पर भूस्खलन

जौनसार-बावर में वर्षा से पहाड़ों पर भूस्खलन, लोनिवि निर्माण खंड देहरादून का लांघा बिन्हार मटोगी मोटर मार्ग 22 दिन बाद भी नहीं खुल पाया है, जिससे बिन्हार के ग्रामीणों को अतिरिक्त दूरी नापनी पड़ रही है।

विकासनगर। वर्षा होने से जगह-जगह भूस्खलन हो रहे हैं, जिससे जौनसार-बावर व बिन्हार क्षेत्र के 21 मोटर मार्ग बंद हैं। इस कारण करीब 100 गांवों व मजरों में रहने वाले ग्रामीणों का जनजीवन प्रभावित हो गया है।

मलबा आने से लोनिवि साहिया के पांच, लोनिवि चकराता के छह, पीएमजीएसवाई कालसी के सात, लोनिवि निर्माण खंड देहरादून का एक मोटर मार्ग पर आवागमन ठप है। बंद मार्गों में दो स्टेट हाईवे भी शामिल है। बंद मार्गों के कारण किसान कृषि उपज अदरक, गागली, टमाटर, बींस, आलू, हरी मिर्च, धनिया आदि समय पर मंडी नहीं पहुंच पायी।

हिंदी साहित्य की सुंदरता की खोज

बीते शुक्रवार सुबह वर्षा होने पर जौनसार-बावर में भूस्खलन हो गया, जिससे लोनिवि साहिया का स्टेट हाईवे कालसी चकराता मोटर मार्ग पर चार स्थानों पर मलबा आने से बंद हो गया। जिसे कई घंटे की मशक्कत के बाद खोला जा सका। स्टेट हाईवे हरिपुर इच्छाड़ी क्वानू मीनस मोटर मार्ग लालढांग व तिलूर के निकट मलबा आने से बंद है।

दौधा, सराड़ी, निछिया बैंड पिहानी मोटर मार्ग जगह-जगह मलबा आने से बंद हो गए हैं। लोनिवि चकराता का टुंगरा, क्यारापूल साहिया, बागुर, माख्टी पोखरी, रोटा खड्ड अटाल, तारली मोटर मार्ग बंद पड़े हैं। पीएमजीएसवाई कालसी के धोइरा देऊ, गडोल सकरोल, प्यूनल, लेल्टा प्यूनल, लेल्टा मंडोली, बोसान, भंजरा, मटियावा मोटर मार्ग पर जगह-जगह मलबा आने से यातायात ठप है।

भ्रष्टाचार के अड़े बन गये हैं चकराता और कालसी

लोनिवि निर्माण खंड देहरादून का लांघा बिन्हार मटोगी मोटर मार्ग 22 दिन बाद भी नहीं खुल पाया है, जिससे बिन्हार के ग्रामीणों को अतिरिक्त दूरी नापनी पड़ रही है।


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

जौनसार-बावर में वर्षा से पहाड़ों पर भूस्खलन, लोनिवि निर्माण खंड देहरादून का लांघा बिन्हार मटोगी मोटर मार्ग 22 दिन बाद भी नहीं खुल पाया है, जिससे बिन्हार के ग्रामीणों को अतिरिक्त दूरी नापनी पड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights