समाजवाद का नाटक करते हैं लालू यादव
समाजवाद का नाटक करते हैं लालू यादव, जे पी जनआंदोलन की उपज लालू सीपीआई एमएल के चुनाव बहीष्कार का फायदा उठाने के फिराक मे था जब सीपीआई एम एल अपने नितियो मे बदलाव लाकर चुनाव लडने की घोषणा की।
ये सरासर झूठ हैं की लालू ने ही गरीबो दलित बंचितो को अधिकार दिलाया, जिस समय बिहार मे सामंतियो का जुल्म चरम पर था उस समय सीपीआई एमएल ज़िसे नक्सलियो के नाम से जाना जाता था। वे बिहार के अपने अधार इलाके मे समांतवादी जुल्मियो को 6″ छोटा करने से ही सामंती ज़मिन्दार उनके रक्षक पुलिस थर थर कांप रहे थे, नक्सली का नाम सुनते ही सामंतियो पुलिस सरकार का पैंट गीली हो जाती थी।
उस समय दलित बंचित गरीबो के बीच सीपीआई एमएल की ज्यादा पकड थी। उस समय सीपीआई एमएल चुनाव नही लड रही थी। चुनाव का बहिष्कार होता था, लगभग 70 से 80 के दशक मे जब सीपीआई एमएल के प्रभाव से जनता ने देश के अनेक इलाको मे सत्ता से बिरुद्ध बिद्रोह करने लगी, तब जयप्रकाश जी ज़िन्हे हम जेपी के नाम से जानते हैं। तत्कालिन केन्द्र द्वारा सत्ता के बिरुद्ध होने वाले बिद्रोह मे शामिल कराकर बिद्रोह को जनआंदोलन का नाम देकर दुसरी तरफ मोड दिया।
नतीजा आप के सामने हैं लालू नितिश इत्यादी लोग अपने को उसी जेपी का अनुयायी मानते हैं जिसने दलित बांचित गरीबो के बिद्रोह से गद्धारी की। जे पी जनआंदोलन की उपज लालू सीपीआई एमएल के चुनाव बहीष्कार का फायदा उठाने के फिराक मे था जब सीपीआई एम एल अपने नितियो मे बदलाव लाकर चुनाव लडने की घोषणा की। इसी से बेचैन होकर लालू ने अपने सत्ता मे बने रहने के लिए सारे तिकडम आजमाने शुरू कर दिये।
चुनाव मे जीते माले बिधायको को तोडना. जुल्मी ब्रहमेश्वर मुखिया को अपने आवास मे शरण दे रणबीर सेना बनवाना सीपीआई एमएल आधार इलाको मे नरसंहार करवा सैकडो औरतो बच्चो लोगो को मौत की निन्द सुलवा दिया .हाँ इतना जरूर था जहां लालू के जातिय आधार थे वहां एक भी नरसंहार य़ा हत्या नही हूए क्यो? वे भी अपने को गरीब पिछडा वर्ग बोलते हैं?
आज भी बोल रहे हैं और दलित बंचित गरीबो के हितैषी बोलते हैं लालू के इसारे पर इसके गैंग के लोग ऊची जातियो के सामंतियों से मिलकर छोटी जातियो को ही तंग तबाह किये आज भी कर रहे हैं आप सरकारी आंकड़े देख कर दंग रह जायेंगे ज़ितना जुल्म लालू शासन कल मे दलित बंचित गरीब गुरबो पर हुया हैं।
किसी भी सरकार मे नही हुया, लालू ने ब्रमेश्वर मुखिया अपने आवास मे शरण देकर रणबीर सेना बनवाया था जो सैकडो गरीब गुरबे के बस्तीयो मे नरसंहार कारवाया अभी भी कर रहे हैं छोटी जातियो को पहले चार जातियों ने जुल्म किया लालू शासन काल मे य़ादव कोईर कुर्मी तीन और उसमे बढ गये थे अभी भी 7 जातियों का जुल्म+दबंगई अति पिछडो एसी एसटी को सहन करना पड़ता हैं।
बिहार की जेल से अपराधियों रिहा कराने में वामपंथियों का भी हाथ : राणा
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
One Comment