अभियान से लाखों लोगों को जोड़ा जाएगा : डॉ नवीन भट्ट
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार व राज्य परियोजना प्रबन्धन ग्रुप, नमामि गंगे उत्तराखण्ड के संयुक्त तत्वाधान में योग विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा ने अष्ठम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2022 की तैयारी हेतु ‘सामान्य योग-अभ्यासक्रम’ कार्यशाला का आयोजन योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट ने द्वीप प्रज्वलित कर गया।
डॉ भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि योग द्वारा किस प्रकार शारीरिक ,मानसिक ,सामाजिक व आध्यत्मिक लाभ प्राप्त होते है। उन्होंने बताया कि 21 मई से 21 जून तक योग विज्ञान विभाग के प्रशिक्षुओं द्वारा अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर एवं चंपावत जनपद में समाज को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से “आओ हम सब योग करें अभियान” के अंतर्गत प्रतिदिन लगभग 300 निःशुल्क योग शिविरों तथा एक माह में 9000 योग शिविरों का आयोजन किया जायेगा तथा लाखों की संख्या में लोगों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा।
कुलपति प्रो एन एस भंडारी जी जी ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए समाज को लाभान्वित करने के प्रयास हेतु जुटने का संदेश दिया। एक दिवसीय योग कार्यशाला में लगभग 150 से अधिक प्रतिभागियों ने आयुष मंत्रालय द्वारा जारी सामान्य योग अभ्यास क्रम का अभ्यास किया तथा योग विभाग के शिक्षक रजनीश जोशी ,विश्वजीत वर्मा,मोनिका बंसल,विद्या नेगी,लल्लन सिंह,गिरीश अधिकारी,चंदन लटवाल एवं योग के विद्यार्थी भावेश पांडेय,चन्द्रशेखर पांडेय ने समाज हेतु योग एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता : हमारी जिम्मेदारी विषय पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन रजनीश जोशी ने किया।