
डॉ. विकास कुमार, दाउदनगर, औरंगाबाद (बिहार)
बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला के दाऊदनगर प्रखण्ड के रहने वाले रामचंद्र प्रसाद सिंह यादव के सुपुत्र अरुण कुमार एक ऐसे सख्स ( व्यक्ति ) है, जो अपने नाम से नही अपने क्षेत्र में किए गए कार्य से जाने जाते हैं। यह बहुत ही नेक और अच्छे दिल के माने जाते है। यह सेवा में समर्पित रहने वाले है, जहा तक मुझे पता हो इनका जान पहचान रहे या ना रहे…. फिर भी इनके दिल से आवाज निकलती है और गरीबों को सेवा करने में अहम भूमिका निभाते है।
इन्होंने कोरोना काल जैसे महामारी में लोगो ऑक्सीजन, दवाईयां और जरूरत के समाग्री को भी सेवा के रूप में पहुंचाए और सोशल मीडिया ( व्हाट्सएप, फेसबुक… इत्यादि ) से भी लोगो को मदद किए। उस महामारी बहुत लोग कोरोना और कई बीमारियां होने से डरते थे और मना भी कर देते थे फिर भी इन्होंने लोगो को उस समय भी सेवा किए। एक खास बात और इन्होंने सैनिक के तैयारी कर रहे जितने भी नवजवान( बच्चे ) है, उन सभी नवजवान को अपनी तरफ से कई बार जूता को भी प्रदान किया ताकि उन नवजवान को दौड़ने में कोई भी परेशानी नहीं हो ।
इन्होंने बहुत ही कम उम्र से लोग के चहेते बन गए क्योंकि ऐसे सख्स ( व्यक्ति) हर कोई अरुण कुमार जैसे नहीं हो सकते है, लेकिन अभी तक मेरे अनुसार कोई दिखाई नही देते है। हर तरह से इन्होने अपना कार्य करने के शैली को सेवा के नजर से ही देखते आए हैं और मेरा उम्मीद भी यही है कि आप इसी नजर से देखते हुए भविष्य में भी चलते रहेंगे। आपके बारे में और क्या लिखूं आपने जितना किया उसको पूरा करने में मेरी कलम की स्याही भी सुख जायेगी फिर भी आपके बारे में पूरा नहीं हो पाएगा। अत: एक बार आपको दिल से धन्यवाद करना चाहता हु।
| धन्यवाद ! अरुण सर |