
[box type=”success” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
नाबालिग बच्ची का अपहरण, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, करौली नगर परिषद के पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर ने बताया कि सकरघटा निवासी 13 वर्षीय नाबालिग बालिका 24 सितंबर को सुबह 9 बजे अपने घर से खेत के लिए निकली। रास्ते में जीप सवार सात-आठ लोग जबरन नाबालिग बालिका का अपहरण कर ले गए।
[/box]
Government Advertisement...
करौली। करौली में मासलपुर थाना क्षेत्र के सकरघटा गांव से करीब सात दिन पूर्व एक नाबालिग बालिका के अपहरण करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने करौली कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर और एएसपी को ज्ञापन सौंपा है।
ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर नाबालिग बालिका को शीघ्र बरामद करने की मांग की है। इस दौरान ग्रामीणों ने नाबालिग की हत्या की भी आशंका जताई है। ग्रामीणों ने बालिका कि शीघ्र बरामदगी नहीं होने पर कलेक्ट्रेट परिसर में ही धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई में लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
करौली नगर परिषद के पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर ने बताया कि सकरघटा निवासी 13 वर्षीय नाबालिग बालिका 24 सितंबर को सुबह 9 बजे अपने घर से खेत के लिए निकली। रास्ते में जीप सवार सात-आठ लोग जबरन नाबालिग बालिका का अपहरण कर ले गए। मामले को लेकर मासलपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
ग्रामीणों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने नाबालिग की हत्या की भी आशंका जताई है। साथ ही नाबालिग बालिका की जिंदा या मुर्दा बरामदगी की नहीं होने तक कलेक्ट्रेट परिसर में ही धरना प्रदर्शन की भी चेतावनी दी है। कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और एएसपी सुरेश जैफ को ज्ञापन सौंप कर शीघ्र कार्रवाई की मांग की।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।








