खटीमा : शिक्षिका के साथ अभद्रता, पिता और तीन पुत्रों के खिलाफ मामला दर्ज
खटीमा : शिक्षिका के साथ अभद्रता, पिता और तीन पुत्रों के खिलाफ मामला दर्ज, आरोप है कि सुबह विद्यालय में आकर देख लेने की धमकी भी दी। 20 दिसंबर की सुबह हरेंद्र भारती अपने बड़े पुत्र राहुल भारती के साथ बिना अनुमति के जबरदस्ती विद्यालय प्रांगण में घुस आया।
खटीमा। शिक्षिका के साथ गाली- गलौज, जान से मारने की धमकी एवं सरकारी कार्य में बाधा के मामले में पुलिस ने पिता व उसके तीन बेटों विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राइंका दियूरी के प्रभारी प्रधानाचार्य अरुण कुमार सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि स्कूल में कार्यरत सहायक अध्यापक गीता जोशी को 19 दिसंबर की रात्रि ग्राम दियां निवासी हरेंद्र भारती व उसके बड़े पुत्र राहुल भारती ने फोन पर अभद्रता की।
आरोप है कि सुबह विद्यालय में आकर देख लेने की धमकी भी दी। 20 दिसंबर की सुबह हरेंद्र भारती अपने बड़े पुत्र राहुल भारती के साथ बिना अनुमति के जबरदस्ती विद्यालय प्रांगण में घुस आया। इसके दो अन्य बेटे अर्जुन कुमार व दीपक कुमार इसी विद्यालय में अध्ययनरत हैं। उन्होंने सुबह साढ़े नौ बजे प्रार्थना स्थल पर ही शिक्षिका गीता जोशी से अभद्रता की। स्टाफ ने समझाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी अभद्रता की गई।
उक्त चारों लोगों ने प्रार्थना एवं हाजिरी तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन भी बाधित किया और सरकारी दैनिक कार्यों में भी बाधा उत्पन्न की। पुलिस ने मामले में दियां निवासी हरेंद्र भारती एवं उनके बेटों राहुल भारती, अर्जुन कुमार, दीपक कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाल नरेश चौहान ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
विरोध करने पर प्रधानाचार्य ने दी बच्चों को धमकी
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।