कवर्धा बना ‘अपराध का गढ़’, मां-बांप ने बेटे को पहले करंट लगाया
कवर्धा बना ‘अपराध का गढ़’, मां-बांप ने बेटे को पहले करंट लगाया. इससे परेशान होकर आरोपी माता – पिता ने खेत में बेटे राजू राजपूत को बुलाया, फिर बिजली की करंट लगाकर घायल किया. फिर साड़ी से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी माता-पिता से घटना की पूछताछ की तो दोनों ने बेटे का हत्या करना स्वीकार किया.
कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा ‘अपराध का गढ़’ बन चूका है। यहाँ पर क्राइम का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है। ताजा मामला में 35 वर्षीय राजू राजपूत की लाश खेत में संदिग्ध हालात में मिली थी। सूचना के बाद पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी थी।
पुलिस ने 24 घंटे के भीतर अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है. युवक की हत्या उनके मां-बाप ने ही की थी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से बिजली का तार और साड़ी बरामद किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. पूरा मामला कबीरधाम जिले के घुघरी कला की है.
बताया जा रहा है कि मृतक राजू राजपूत जुआ और सट्टा खेलने का लत था। वह बाजार से ब्याज में उधारी लेकर खेलता था। अब तक 10 लाख रुपए से अधिक हार चुक्रा है. मृतक के पिता ने कुछ लोगों को पैसे देकर उधारी से मुक्ति दिला दी थी। वहीं कल सुबह राजू अपने पिता से 10 हज़ार रुपए सट्टा खेलने मांग कर रहा था और लगातार मारपीट व गाली गलौच कर रहा था.
इससे परेशान होकर आरोपी माता – पिता ने खेत में बेटे राजू राजपूत को बुलाया, फिर बिजली की करंट लगाकर घायल किया. फिर साड़ी से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी माता-पिता से घटना की पूछताछ की तो दोनों ने बेटे का हत्या करना स्वीकार किया. पुलिस आरोपी मां और पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
उत्तरकाशी और पौड़ी में गरज के साथ मूसलाधार बारिश, दो सड़कें बहीं