
कानपुर के तिवारीपुर गांव में बदमाशों ने वृद्ध किसान को तमंचे के बल पर बंधक बनाकर चार भैंसें लूट लीं। ग्रामीणों की सतर्कता से दो भैंसें बरामद हुईं, जबकि पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
- मफलर से बांधकर चारपाई पर जकड़ा गया किसान
- ग्रामीणों के पीछा करने पर दो भैंसें बचीं
- रात में खेत में रह रहे किसान को बनाया निशाना
- संदिग्ध युवकों से पुलिस कर रही पूछताछ
कानपुर | महाराजपुर थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव में बीती रात बदमाशों ने एक वृद्ध किसान को बंधक बनाकर भैंस लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। चार से पांच की संख्या में आए बदमाशों ने खेत में अकेले रह रहे किसान शिवनारायण उर्फ बाबा को तमंचे के बल पर डराया, उसके ही मफलर से हाथ-पैर बांधकर चारपाई पर जकड़ दिया और उसकी चार भैंसें खोलकर ले गए।
पीड़ित किसान ने बताया कि बदमाशों ने पहले उसे मारपीट कर भयभीत किया और फिर पशुओं को जंगल की ओर हांकने लगे। बदमाश जैसे ही भैंसों को करीब 200 मीटर दूर वन विभाग के जंगल की दिशा में ले गए, तभी किसान ने साहस जुटाकर शोर मचाया।
किसान की आवाज सुनकर पास में पानी की टंकी पर चौकीदारी कर रहे उसके भाई मंगल मौके पर पहुंचे और उसे बंधन से मुक्त किया। इसके बाद ग्रामीणों को जगाया गया। शोरगुल बढ़ने पर बदमाश दो भैंसों को लेकर फरार हो गए, जबकि दो भैंसें मौके के पास ही छोड़ दी गईं।
सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रातभर बदमाशों की तलाश की, लेकिन तत्काल कोई सुराग नहीं मिला। लगभग तीन घंटे बाद ग्रामीणों ने जंगल में खोजबीन की, जहां दो भैंसें बंधी हुई अवस्था में बरामद कर ली गईं, जबकि शेष दो भैंसों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है।
पीड़ित किसान ने पुलिस को दी गई जानकारी में बताया कि घटना से एक दिन पहले पास के गांव सुनहैला के दो युवक बहाने से उसके पास आए थे और जबरन शराब पिलाने का प्रयास कर रहे थे। किसान का दावा है कि वही युवक रात में बदमाशों के साथ शामिल थे। ग्रामीणों ने दोनों संदिग्ध युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
महाराजपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि किसान द्वारा बताए गए संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पीड़ित की तहरीर और साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने रात में गश्त बढ़ाने की मांग की है।








