संयुक्त परिवार एक मेडिकल स्टोर

संयुक्त परिवार एक मेडिकल स्टोर… किसी के समक्ष झुकने का मतलब हार मानना नही है अपितु वह नम्रता व विनम्रता का भाव होता है। किसी भी प्रकार की चाटुकारिता का अर्थ झुकना नहीं अपितु एक प्रकार की पराजय है। # सुनील कुमार माथुर, जोधपुर (राजस्थान)
हम स्वंय स्नान करे या कोई हमें स्नान करने के लिए किसी नदी या तालाब में धक्का दे तब दोनों परिस्थितियों में शरीर गीला अवश्य ही होगा। ठीक उसी प्रकार कोई कथा सुनने स्वंय अपनी इच्छा से जाये या कोई किसी को जबरन वहां ले जाये। दोनों ही परिस्थितियों में उन पर कथा का प्रभाव अवश्य ही पडता हैं। कथा के कारण दोनों में सकारात्मक भाव अवश्य ही जागृत होते हैं।
कथा स्थल ज्ञान का सागर है। इसलिए हर व्यक्ति को वहां जाकर कथा का लाभ जरुर उठाना चाहिए। कभी भी किसी की चुगली न करे। चोरी चकारी न करे। किसी की भी निंदा न करे। न ही किसी की आलोचना करे। चूंकि ऐसा करने से हमें कुछ भी हासिल होने वाला नहीं हैं। हमेंशा सभी से सद् व्यवहार करे। प्रेम करे। कभी भी किसी के साथ छल कपट न करे।
अपने भीतर छिपे अंहकार का त्याग करे। खाने पीने के लिए न जीएं अपितु स्वस्थ जीवन जीने के लिए स्वादिष्ट खान पान करे। कभी भी किसी को शर्मिंदा न करे। कहते हैं कि संयुक्त परिवार वह मेडिकल स्टोर हैं जहां हर बीमारी की दवा निशुल्क मिलती है अतः संयुक्त परिवार को सदैव बनाये रखे और उसे टूटने न दे। घर ईंट व पत्थरों से ही नहीं बनता है अपितु उसमे रहने वाले सदस्यों के आपसी प्रेम व स्नेह से ही बनता है।
किसी के समक्ष झुकने का मतलब हार मानना नही है अपितु वह नम्रता व विनम्रता का भाव होता है। किसी भी प्रकार की चाटुकारिता का अर्थ झुकना नहीं अपितु एक प्रकार की पराजय है। जबकि नम्रता व विनम्रता में चाटुकारिता का भाव नहीं होता हैं। अपितु वहां समर्पण का भाव, संयम, धैर्य व सहनशीलता ही होती है, चूंकि सत्य को झूठलाया नहीं जा सकता।
कहने का तात्पर्य यह है कि हमे अपनी मर्यादाओं में ही रहना चाहिए। मर्यादाओं से बाहर न निकले और न ही मर्यादाओं की सीमा का उल्लंघन कर किसी की भिवनाओं को ठेस पहुंचाये।
देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
Nice
Nice