
हरिद्वार के तांशीपुर न्याय पंचायत में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में हजारों लोगों को प्रमाण पत्र और सरकारी योजनाओं का लाभ मिला। दर्ज शिकायतों का मौके पर और विभागीय स्तर पर निस्तारण सुनिश्चित किया गया।
- रुड़की में आयोजित शिविर में 6,000 से अधिक लोगों ने किया प्रतिभाग
- मौके पर 34 शिकायतों का निस्तारण, शेष पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश
- मुख्यमंत्री के निर्देशों पर सभी न्याय पंचायतों में चल रहा अभियान
- पेंशन, राशन, आधार और भूमि विवाद से जुड़ी समस्याएं रहीं प्रमुख
हरिद्वार। हरिद्वार जनपद के रुड़की विकास खंड अंतर्गत न्याय पंचायत तांशीपुर के पंचायत भवन परिसर में बुधवार को जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के अंतर्गत एक विशाल बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक रामचंद्र सेठ ने की। इस अवसर पर क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों ने शिविर में पहुंचकर विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया। बहुउद्देशीय शिविर के दौरान कुल 6,273 लोगों ने प्रतिभाग किया।
विभिन्न विभागों द्वारा 1,108 नागरिकों को अलग-अलग प्रमाण पत्र जारी किए गए, जबकि 987 लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। शिविर में समाज कल्याण, राजस्व, खाद्य आपूर्ति, विद्युत, पंचायत, जल संस्थान सहित अनेक विभागों की सहभागिता रही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर) देशराज कर्णवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार प्रदेश की प्रत्येक न्याय पंचायत में यह अभियान संचालित किया जा रहा है।
Government Advertisement...
इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सरकार की योजनाएं सीधे पात्र लाभार्थियों तक पहुंचें और आम जनता को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। शिविर के दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा कुल 67 समस्याएं दर्ज कराई गईं, जिनमें पानी की टंकी, आधार कार्ड, राशन कार्ड, वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन, किसान सम्मान निधि, भूमि विवाद, अतिक्रमण, विद्युत बिल, जलभराव, चकरोड़, सफाई व्यवस्था तथा राजस्व भूमि से संबंधित शिकायतें प्रमुख रहीं।
इनमें से 34 समस्याओं का मौके पर ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा समाधान कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों को शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेठ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन-जन के द्वार कार्यक्रम में लंबित रही शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि जनता को समयबद्ध न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन की जिम्मेदारी है कि जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहते हुए प्रभावी कार्रवाई की जाए।
इस अवसर पर झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अनीस गौड़, मंडल अध्यक्ष आशीष कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य ओम सिंह एवं अंकुर कुमार, खंड विकास अधिकारी लक्सर सुमन कोटियाल सहित ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य, अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। शिविर को लेकर क्षेत्रवासियों में खासा उत्साह देखने को मिला और लोगों ने इसे जनहित में एक सार्थक पहल बताया।








