
- दशकों बाद सुधरा भत्ता, अधिकारियों को अब मिलेगा अधिक लाभ
- बंदी रक्षकों का भत्ता 15 से बढ़कर 200 रुपये
- गृह विभाग ने जारी किया आदेश, जेल कर्मचारियों में खुशी
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने जेल अधिकारियों और बंदी रक्षकों के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए उनके वर्दी धुलाई भत्ते में 15 गुना तक की बढ़ोतरी कर दी है। यह भत्ता पिछले कई दशकों से बढ़ाया नहीं गया था, जबकि समय के साथ वर्दी की सफाई और रखरखाव का खर्च काफी बढ़ चुका है। अब उप कारापाल से लेकर डीआईजी जेल तक के अधिकारियों को पहले के 20 रुपये प्रति माह के स्थान पर 300 रुपये प्रतिमाह धुलाई भत्ता मिलेगा। वहीं बंदी रक्षकों का भत्ता 15 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की स्वीकृति के बाद गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। प्रभारी डीआईजी जेल मनोज कुमार आर्य ने बताया कि लंबे समय से कर्मचारियों और अधिकारियों की ओर से मांग की जा रही थी कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए यह भत्ता बढ़ाया जाए। शासन ने प्रस्ताव को मंजूरी देकर मुख्यमंत्री के पास भेजा, जिसके बाद यह स्वीकृत हो गया।
सरकार के इस फैसले से जेल विभाग में संतोष और राहत का माहौल है। यह बढ़ोतरी न केवल आर्थिक सहायता प्रदान करेगी, बल्कि वर्दी की देखभाल और अनुशासन को बनाए रखने में भी सहायक सिद्ध होगी। कई वर्षों से लंबित इस मांग के पूरा होने से कर्मचारियों का मनोबल भी बढ़ेगा।





