नेपाल जाने वाले संवेदनशील स्थानों पर खुफिया विभाग की नजर

नेपाल जाने वाले संवेदनशील स्थानों पर खुफिया विभाग की नजर… मामले को लेकर जिला पुलिस सीमा से सटे यूपी के जिलों की पुलिस से बराबर संपर्क साधे हुए है। पंजाब से अमृतपाल की लोकेशन लखीमपुर खीरी…
रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर)। जी-20 सम्मेलन में आ रहे विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के साथ ही खालिस्तानी कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह की तलाश पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। मेहमानों की सुरक्षा के लिए जिले के थानों के साथ ही अन्य जिलों से भी फोर्स मंगाई गई है, जबकि अमृतपाल की तलाश के लिए संवेदनशील जगहों पर चेकिंग की जा रही है।
मामले को लेकर जिला पुलिस सीमा से सटे यूपी के जिलों की पुलिस से बराबर संपर्क साधे हुए है। पंजाब से अमृतपाल की लोकेशन लखीमपुर खीरी में मिलने की सूचना के बाद से ही पुलिस सतर्क हो गई थी। पीलीभीत जिले से सटे खटीमा और सितारगंज के कुछ संवेदनशील जगहों पर चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा नेपाल जाने वाले रास्तों पर भी चेकिंग हो रही है।
पुलिस का सारा ध्यान जी 20 में आ रहे मेहमानों की सुरक्षा को लेकर है। सूत्रों के अनुसार जिले से सटे यूपी के क्षेत्रों में आई पंजाब पुलिस भी वापस लौट चुकी है। मामले को लेकर पुलिस की खुफिया विभाग के साथ ही एसटीएफ भी जुटी हुई है। बिलासपुर में अमृतपाल के समर्थन में पोस्टर लगने के बाद से ही पुलिस वहां की पुलिस के संपर्क में है। पोस्टर के मामले में बिलासपुर पुलिस दो प्रिंटिंग प्रेस मालिकों पर केस भी दर्ज किया गया है।
आईजी निलेश आनंद भरणे ने बताया कि सीमाओं पर चेकिंग लगातार हो रही है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पूरी नजर है। अमृतपाल के मामले में पोस्ट को शेयर या लाइक करने वालों को चिह्नित करने की कार्यवाही पहले से ही की जा रही है।
नए सत्र में स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाना चुनौती
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
चारधाम यात्रा : श्रद्धालु करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन, पिछले रिकॉर्ड टूटने का अनुमान