
दूसरी शादी में रोड़ा बन रही थीं मासूम, जिसके बाद स्वजनों ने दोनों बच्चों के शव को सौंग नदी में दफना दिया। वरिष्ठ उप निरीक्षक राकेश शाह के अनुसार आरोपित ने पूछताछ में बताया कि पत्नी के भाग जाने के बाद उसकी दूसरी शादी में दोनों बेटियां बाधा बन रही थी।
[/box]डोईवाला। शुक्रवार रात्रि अपनी दो मासूम बच्चियों की गला दबाकर हत्या करने के आरोपित को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही लखनऊ रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित बिहार भागने के चक्कर थे। वहां से पुलिस टीम आरोपित को वापस देहरादून ला रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद केशवपुरी बस्ती डोईवाला निवासी आरोपित जितेंद्र साहनी की अंतिम लोकेशन डोईवाला रेलवे स्टेशन पर प्राप्त हुई थी।
जिसके बाद पता चला कि आरोपित डोईवाला रेलवे स्टेशन से जनता एक्सप्रेस ट्रेन से बिहार के लिए रवाना हुआ है। जिसके बाद पुलिस की दो टीमें वाहन से रवाना की गई और लखनऊ रेलवे स्टेशन पर आरोपित जितेंद्र साहनी को ट्रेन से उतरने के दौरान गिरफ्तार कर लिगया गया। आरोपित को देहरादून लाया जा रहा है। वहीं दोनों मृतक बच्चियों का पोस्टमार्टम करने के बाद उनका शव स्वजनों को सौंप दिया।
जिसके बाद स्वजनों ने दोनों बच्चों के शव को सौंग नदी में दफना दिया। वरिष्ठ उप निरीक्षक राकेश शाह के अनुसार आरोपित ने पूछताछ में बताया कि पत्नी के भाग जाने के बाद उसकी दूसरी शादी में दोनों बेटियां बाधा बन रही थी। जिस कारण उसने दोनों की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतक बच्चियों के नाना अशोक बच्चियों के अंतिम संस्कार करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि बच्चियों की मां, बाप व इन बच्ची की मां को भगाने वाले व्यक्ति पर भी हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
क्योंकि इन तीनों के कारण ही दो मासूम की जान गई। उन्होंने इस मामले में अपनी बेटी को भी दोषी बताया। उन्होंने कहा कि वह तीसरी बार घर से भागी है। मृतक बच्चियों की मौसी ने बताया कि आरोपित ने उनकी बहन को फोन कर इन बच्चियों को अपने साथ ले जाने के लिए तीन दिन का वक्त दिया था। परंतु इससे पहले कि वह अपने बच्चों को लेने आती। आरोपित ने गुस्से में दोनों बच्चियों का गला घोंट कर मार दिया।
शुक्रवार देर रात्रि केशवपुरी में कबाड़ बीनने वाले जितेंद्र साहनी ने अपनी पहली पत्नी के भाग जाने के बाद दूसरी शादी में रोड़ा बन रही बेटी तीन वर्षीय आंचल और डेढ़ वर्षीय अनुषा की गला दबाकर हत्या कर दी थी। शुक्रवार रात लगभग 8:30 बजे बच्चियों की दादी जब काम से लौटी तब उसे इसका पता चला। जिसके उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। अपनी दोनों दो मासूम बच्चियों की हत्या की सूचना मिलने के बाद भी मृतक की मां का दिल नहीं पसीजा। वह उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुई। बच्ची के अंतिम संस्कार के सारे कार्य मृतक बच्ची के नाना, नानी, मौसी व दादी ने ही पूरे किए।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।