
रुद्रप्रयाग। सचिव/सिविल जज सी0डि0 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती अनामिका सिंह ने अवगत कराया कि विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रुद्रप्रयाग की ओर से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, रूद्रप्रयाग में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में सचिव/सिविल जज (सी०डि०), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रूद्रप्रयाग द्वारा उपस्थित छात्राओं एवं अन्य जनमानसगण को विश्व जनसंख्या दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी तथा शिविर में उपस्थित छात्राओं को एसिड अटैक, पोक्सो एक्ट, कन्या भूण हत्या, छात्राओं को उनके विधिक अधिकारों एवं अन्य आवश्यक कानूनी जानकारी दी गयी।
इसके अतिरिक्त रिटेनर अधिवक्ता श्रीमती यशोदा खत्री द्वारा छात्राओं को विश्व जनसंख्या दिवस के बारे में जानकारी दी गयी। शिविर में प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रूद्रप्रयाग श्रीमती ममता रावत एवं अन्य अध्यापक गण उपस्थित थे।
Government Advertisement...
इसके अतिरिक्त जिला चिकित्सालय रूद्रप्रयाग से समन्वय स्थापित कर विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर पी०एल०वीगण द्वारा जिला चिकित्सालय रूद्रप्रयाग एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।




