
सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, जिला विकास अधिकारी अनिता पंवार ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि उनके द्वारा दिनांक 22 जुलाई, 2023 को विकास खंड जखोली के ग्राम तुनेटा में अपराह्न 11 बजे से बैठक का आयोजन किया जाएगा.
[/box]रुद्रप्रयाग। ‘‘सरकार जनता के द्वार‘‘ कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंड जखोली के तुनेटा गांव में शनिवार को बैठक आयोजित की जाएगी। इस दौरान क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का निदान कर शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों को दी जाएगी।
जिला विकास अधिकारी अनिता पंवार ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि उनके द्वारा दिनांक 22 जुलाई, 2023 को विकास खंड जखोली के ग्राम तुनेटा में अपराह्न 11 बजे से बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने के साथ ही सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
इसके साथ ही गांव में विभिन्न विभागों द्वारा निर्मित/निर्माणाधीन योजनाओं की जानकारी प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, जल निगम, जल संस्थान, विद्युत, खाद्यान्न, स्वास्थ्य, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, दैवीय आपदा, समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न पेंशन आदि पर समीक्षा की जाएगी।
उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्धारित समय व स्थान पर आवश्यक सूचनाओं सहित बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।