क्लास में मैडम ने मुस्लिम छात्र को दूसरे बच्चों से लगवाए चांटे
राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना, असदुद्दीन ओवैसी ने भी किया ट्वीट
क्लास में मैडम ने मुस्लिम छात्र को दूसरे बच्चों से लगवाए चांटे, वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा है। सीओ डॉ। रवि शंकर का कहना है कि छात्र को स्कूल के अन्य छात्रों द्वारा पिटवाने का वीडियो सामने आया है। साथ ही महिला शिक्षक द्वारा धार्मिक टिप्पणी किए जाने का मामला सामने आया है।
मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि स्कूल चलाने वाली महिला टीचर क्लास के दूसरे बच्चों से एक मुस्लिम छात्र को पिटवा रही है। वह एक-एक कर दूसरे छात्रों को बुला रही है और अपने पास खड़े छात्र के गाल पर चांटा पड़वा रही है। आंखों में आंसू लिया छात्रा जोरों से रो रहा है, लेकिन महिला टीचर का दिल नहीं पसीज रहा है।
महिला टीचर के पास कोई पुरुष बैठा हुआ है। दोनों की बात हो रही है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। राहुल गांधी ने इस घटना को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। वहीं, एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी मुस्लिम छात्र के साथ हुई मारपीट का वीडियो ट्वीट किया है।
दरअसल, वीडियो मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र खुब्बापुर गांव का है। यहां तृप्ता त्यागी नाम ही महिला टीचर स्कूल चलाती है। जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है तृप्ता कुर्सी पर बैठी हुई है। उसके पास एक छात्र खड़ा हुआ है। पास ही जमीन पर दर्जनों छात्र-छात्राएं बैठे हुए हैं और पढ़ाई कर रहे हैं।
तृप्ता एक-एक कर जमीन पर बैठे छात्रों को बुलाती है और अपने पास खड़े छात्र के गाल पर उन लोगों से चांटा मारने को कहती है। दूसरे छात्र लाइन से आ रहे हैं और खड़े हुए लड़के के गाल पर जोरों से चांटा जड़ रहे हैं। तृप्ता के सामने ही कोई पुरुष बैठा हुआ है। वह उससे बात कर रही है। मुस्लिम छात्रों के लिए कुछ कहती हुई सुनाई दे रही है।
तभी वह दो छात्रों को बुलाती है और कहती है तुम लोग एक-एक चांटा मार लो। मैडम के बुलावे पर दो छात्र तपाक से आते हैं और पीड़ित छात्र के गाल और पीठ पर जोरदार तमाचा जड़ देते हैं। पीड़ित छात्र फूट-फूट कर रोने लगता है, लेकिन महिला टीचर तृप्ता और उसके पास बैठे पुरुष को उस पर दया नहीं आती है।
वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा है। सीओ डॉ। रवि शंकर का कहना है कि छात्र को स्कूल के अन्य छात्रों द्वारा पिटवाने का वीडियो सामने आया है। साथ ही महिला शिक्षक द्वारा धार्मिक टिप्पणी किए जाने का मामला सामने आया है। मामले की जांच की जा रही है। मंसूरपुर थाना प्रभारी को जांच करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
We were taught that teachers have a status bigger than parents. But what if one gets a teacher who can't even be compared to a monster!!
In Muzaffarnagar, this teacher #TriptaTyagi is making other kids slap this child only because he is Muslim!
I hope her own children disown… pic.twitter.com/lNWxJwr1hd— Poonam Joshi (@PoonamJoshi_) August 25, 2023
मुजफ्फनगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला का कहना है कि इस मामले में दो टीचर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक टीचर भड़का रहा है और बच्चे एक छात्र को पीट रहे हैं। इस मामले में दोनों टीचर के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा और स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।
पीड़ित बच्चे के पिता का कहना है कि स्कूल टीचर ने बच्चों के बीच विवाद कराया था। हमने इस मामले में समझौता कर लिया है। हम इसमें आगे कोई भी कार्रवाई नहीं चाहते हैं।
मासूम बच्चों के मन में भेदभाव का ज़हर घोलना, स्कूल जैसे पवित्र स्थान को नफ़रत का बाज़ार बनाना – एक शिक्षक देश के लिए इससे बुरा कुछ नहीं कर सकता।
ये भाजपा का फैलाया वही केरोसिन है जिसने भारत के कोने-कोने में आग लगा रखी है।
बच्चे भारत का भविष्य हैं – उनको नफ़रत नहीं, हम सबको मिल…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 25, 2023
राहुल गांधी ने साधा बीजेपी पर निशाना
वहीं, इस घटना को लेकर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट किया है ”मासूम बच्चों के मन में भेदभाव का ज़हर घोलना, स्कूल जैसे पवित्र स्थान को नफ़रत का बाज़ार बनाना – एक शिक्षक देश के लिए इससे बुरा कुछ नहीं कर सकता। ये भाजपा का फैलाया वही केरोसिन है जिसने भारत के कोने-कोने में आग लगा रखी है। बच्चे भारत का भविष्य हैं – उनको नफ़रत नहीं, हम सबको मिल कर मोहब्बत सिखानी है।
एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी किया ट्वीट
वहीं, इस वायरल वीडियो को एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश का है। टीचर एक मुसलमान बच्चे को क्लास के बाकी बच्चों से पिटवा रही है और इस पर फक्र भी कर रही है। बच्चे के पिता ने उसे स्कूल से निकाल दिया और लिखित में दे दिया की वो कोई कार्रवाई नहीं करवायेंगे।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
One Comment