
गया जिला अधिकारी से मुलाकात कर लिखित दस्तावेज सोफा वहीं दूसरी ओर आइजी महोदय को भी लिखित दस्तावेज दिया गया। मामला को निष्पक्ष जांच किया जाए और दोषी पर कार्रवाई की जाए जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि मामला को जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी। #संवाददाता अशोक शर्मा, गया (बिहार)
[/box]गया जिले के शहर के गवलबीघा मुन्नी मस्जिद के निकट अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सह अपराध नियंत्रण मंच के जिला मुख्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आए मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के पांडे , लीगल एडवाइजर सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता नीरज मदान , संगठन के बिहार मुख्य सचिव शिवपूजन सिंह बैठक में उपस्थित प्रदेश अधिकारी, मगध प्रमंडल एवं गया जिला के संगठन के अधिकारी एवं महिला सशक्तिकरण के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव समाज कल्याण सेल के अध्यक्ष मीडिया सेल के अधिकारी सभी जिला मुख्यालय में उपस्थित हुए।
बैठक को संबोधित करते हुए लीगल एडवाइजर नीरज मदान ने कहा कि संगठन के सभी अधिकारी मिलजुल कर संगठन के लिए कम करें और बिहार सरकार के द्वारा जो योजनाओं धरातल पर चल रही है उसे समाज हित में उठाने का काम करें आए दिन लगातार अखबारों टेलिविजनों के माध्यम से पता चलता है कि प्रधानमंत्री आवास हो या मुख्यमंत्री आवास योजना हो उन गरीबों असहाय गरीब जिनकी कच्चे मकान है उन लोगों तक नहीं पहुंच पाती है।
एक ही व्यक्ति को दो-तीन बार इंदिरा आवास का लाभ दिया जाता है मनरेगा का काम में खानापूर्ति की जा रही है ।जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के द्वारा राशन कार्ड के अनुसार 5 किलो अनाज के जगह पर 4 किलोग्राम अनाज भी गरीब को दिया जाता है। आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार बच्चों तक सही से नहीं पहुंच पाती है इन सभी योजनाओं को जनहित में उठाने का काम करें।
गया जिला के मोहनपुर प्रखंड के मुशैला गांव में एक राशन विक्रेता के द्वारा राशन कार्ड धारी गरीबों को कम राशन दीए जाने पर राशन कार्ड धारी ने अपनी आवाज को पोस्ट ऑफिस के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार तक पहुंचाने की काम की इस मामला को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सह अपराध नियंत्रण मंच सिकस्त प्राप्त के बाद जांच करने डीलर के गांव पहुंचे तो डीलर के द्वारा जांच अधिकारी पर अभद्र बातें कहने लगे इसे लेकर जांच अधिकारी ने जांच के बाद रिपोर्ट अनुमंडल एवं जिला अधिकारी के पास कर दिया गया। मोहनपुर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं डीलर मिली भगत डीलर के द्वारा जांच में गए अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार के अधिकारी राहुल कुमार सिंह पर पैसा लेनदेन के आरोप में फर्जी प्राथमिक दर्ज कराया गया।
जिसे लेकर संगठन जिला अधिकारी राहुल कुमार सिंह पर झूठा मुकदमा दर्ज को लेकर अपने संगठन के वरिष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के पांडे,एवं लीगल एडवाइजर सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता नीरज मदान, बिहार मुख्य सचिव शिव पूजन सिंह ने राहुल कुमार सिंह पर लगे आरोप को लेकर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लीगल एडवाइजर गया जिला अधिकारी से मुलाकात कर लिखित दस्तावेज सोफा वहीं दूसरी ओर आइजी महोदय को भी लिखित दस्तावेज दिया गया। मामला को निष्पक्ष जांच किया जाए और दोषी पर कार्रवाई की जाए जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि मामला को जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।
IHRCC FORUM के राष्ट्रीय अध्यक्ष G K पांडे एवं लीगल एडवाइजर नीरज मदान के गया मुख्यालय आगमन, pic.twitter.com/EwjycXCMHc
— देवभूमि समाचार (@devsamachar) March 14, 2024
IHRCC FORUM के राष्ट्रीय अध्यक्ष G K पांडे एवं लीगल एडवाइजर नीरज मदान के गया मुख्यालय आगमन, pic.twitter.com/d1RUE7Moui
— देवभूमि समाचार (@devsamachar) March 14, 2024