
सुनील कुमार माथुर
कोरोना की दूसरी लहर ने जो तबाही मचाई उसे कोई नहीं भूल सकता चूंकि कोरोना की दूसरी लहर में भारी जनहानि हुई । जिस परिवार पर कहर बरसा वहीं जानता है कि कोरोना कितना निर्मम था । इतना सब कुछ होने के बावजूद भी जनता-जनार्दन लापहरवाही बरत रही हैं । सरे आम कोरोना गाईड लाईन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं ।
हर कोई कहता है कि सरकार स्वंय गाइड लाइन का उल्लंघन कर सभाएं और रैलियां कर रही है तो कोरोना गाईड लाईन केवल जनता-जनार्दन के लिए ही है । जनता की बात भले ही सोलह आना सही हो लेकिन अपने स्वास्थ्य का ख्याल तो हमें ही रखना होगा चूंकि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है ।
अब भी वक्त हैं कि जनता-जनार्दन संभल जाये और कोरोना गाईड लाईन की पालना करें । सख्ती कोई समस्या का हल नहीं है । अपनी रक्षा तो आप ही करनी होगी । कहा भी जाता हैं कि पहला सुख निरोगी काया फिर हम क्यों जीवन में लापहरवाही बरते । अब समझाने का वक्त नहीं है । अपनी रक्षा आप कीजिये ।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तो स्पष्ट घोषणा कर दी है कि एक फरवरी २०२२ से वैक्सिन नहीं तो सरकारी योजना का लाभ नहीं ं । जनता-जनार्दन एक महीने में वैक्सिन लगवा ले , नहीं तो जुर्माना लगेगा । इतना ही नहीं मास्क नहीं लगाने पर कार्यवाही होगी और कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लगवाने से इंकार नहीं कर सकता ।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा हैं कि जब सरकार मास्क लगाना अनिवार्य कर सकती है तो वैक्सीन लगवाना भी अनिवार्य कर सकती है । तमिलनाडू व पंजाब सरकार ने वैक्सीन को अनिवार्य कर दिया हैं । नये वैरियंट ओमिक्रान को देखते हुए जनता-जनार्दन को स्वंय सतर्क हो जाना चाहिए और स्वेच्छा से मास्क लगाना चाहिए और कोरोना की गाईड लाईन का पूरी ईमानदारी से पालन करना चाहिए ।
कोरोना की दूसरी लहर को हम कभी नही भूल सकते चूंकि इस लहर ने भारी तबाही मचाई । किसी के सिर से माता – पिता आशीर्वाद चला गया तो किसी महिला की मांग का सिंदूर उजड गया तो किसी माता पिता की आंखों के सामने से उनका लाल चला गया । अनेक लोगो के रोजगार छिन गए । दूसरी लहर के वक्त जो हालात बने वैसे हालात फिर से न बने यह तभी होगा जब सरकार रैलियां व सभाएं बंद करे और जनता-जनार्दन ईमानदारी से कोरोना गाईड लाईन की पालना करें ।
जनता स्वेच्छा से वैक्सीन लगवाएं ताकि तीसरी लहर के प्रकोप से बचा जा सके । वैसे तीसरी लहर ने अपनी दस्तक दे दी है । जहां तक संभव हो बाहर के खाने से बचे । दो गज की दूरी बनाए रखे और मास्क अवश्य लगाये । कोई कार्य अति आवश्यक हो तो ही घर से बाहर निकले व मास्क अवश्य लगाए । चाय की होटलों व ढाबों पर बिना वजह गप्प शप्प के लिए न बैठे । सजगता और सतर्कता से ही लाभ होगा । अतः लापहरवाही न करें।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() | From »सुनील कुमार माथुरलेखक एवं कविAddress »33, वर्धमान नगर, शोभावतो की ढाणी, खेमे का कुआ, पालरोड, जोधपुर (राजस्थान)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|
Nice article
Nice
Nice
Nice
Nice article
Nice article
True
True
Nice article 👌