रोडवेज बसों में व्यापारिक सामान ढोया तो कंडक्टर पर होगी कार्रवाई

रोडवेज बसों में व्यापारिक सामान ढोया तो कंडक्टर पर होगी कार्रवाई, इन दिनों सहालग सीजन चल रहा है। ऐसे में व्यावसायिक माल ढुलान का सिलसिला भी बढ़ा है। विभिन्न रूट की बसों में अन्य स्थानों से व्यावसायिक सामान ढोया जा रहा है। लगातार शिकायत मिलने पर निगम के अधिकारी अब बसों में नियमित चेकिंग करेंगे।
अल्मोड़ा। रोडवेज बसों में परिचालकों की ओर से व्यावसायिक सामान ढोने के मामले में निगम प्रबंधन अब सख्त हो गया है। बस में सामान ले जाते समय पकड़े जाने पर परिचालकों को संबंधित रूट से हटा दिया जाएगा। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी होगी।
इन दिनों सहालग सीजन चल रहा है। ऐसे में व्यावसायिक माल ढुलान का सिलसिला भी बढ़ा है। विभिन्न रूट की बसों में अन्य स्थानों से व्यावसायिक सामान ढोया जा रहा है। लगातार शिकायत मिलने पर निगम के अधिकारी अब बसों में नियमित चेकिंग करेंगे।
बताया गया कि रोडवेज बसों में यात्रियों को अपने साथ 25 किलो तक सामान ले जाने की इजाजत है। लेकिन परिचालक लालच के चक्कर में बसों में व्यापारिक माल की ढुलाई करते हैं।
सभी परिचालकों को आगाह किया गया है कि बसों में व्यापारिक सामान न ले जाएं। यदि कोई चालक पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
– राजेंद्र कुमार, सहायक महाप्रबंधक, अल्मोड़ा डिपो
देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
One Comment