पति को तड़पा-तड़पाकर मारा, लाश के साथ की बर्बरता

पति को तड़पा-तड़पाकर मारा, लाश के साथ की बर्बरता, एक ही घर में पति और प्रेमी के साथ रहने वाली महिला ने एक दिन ऐसी साजिश रची, जिसका खुलासा होने पर अब लोग हैरान हैं।
गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं धारदार हथियार से सिर को धड़ से अलग करके फेंक दिया। इसके बाद पुलिस स्टेशन पहुंची और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने करीब 2 महीने बाद मामले का खुलासा किया तो हैरान कर देने वाली सच्चाई सामने आई।
राजेश गर्ग अपनी बीवी बबीता के साथ गाजियाबाद में रहता था। दोनों की जिंदगी हंसी-खुशी के साथ चल रही थी। उसके घर में अक्षय मलिक नाम का एक लड़का किराए पर कमरा लेकर रहता था। शुरुआती दिनों में वो बबीता के लिए सामान्य सा एक किराएदार ही था। मगर, बीतते वक्त के साथ बबीता उसे दिल दे बैठी। दोनों के बीच संबंध हो गए। दोनों की इस कहानी की राजेश को भनक तक नहीं लग पाई है।
एक ही घर में पति और प्रेमी के साथ रहने वाली महिला ने एक दिन ऐसी साजिश रची, जिसका खुलासा होने पर अब लोग हैरान हैं। साजिश के तहत 17 फरवरी को बबीता और अक्षय राजेश को बाइक पर बैठाकर शामली ले गए। वहां से लौटते समय ईंट से कई वार करके उसकी हत्या कर दी। उसके बाद अगले दिन दरांती (फसल काटने वाला धारदार हथियार) से राजेश का सिर धड़ से अलग करके नदी में फेंक दिया था।
डीसीपी ग्रामीण गाजियाबाद के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस और लोगों को गुमराह करने के लिए बबीता ने थाने पहुंचकर पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी। मामले की जांच शुरू हुई तो एक अहम बात पता चली। पुलिस को जानकारी मिली कि राजेश कोई प्रॉपर्टी खरीदने वाला था।
इसे वो अपनी पहली पत्नी के बच्चों के नाम करना चाहता था। बबीता इस बात से नाराज थी। वो चाहती थी कि प्रॉपर्टी उसके काम हो। जब वो इसमें सफल नहीं हुई तो प्रेमी के साथ मिलकर खौफनाक वारदात को अंजाम दे डाला।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।