
बहराइच। जिले के जरवल रोड थाना क्षेत्र के अहाता नरपतपुरवा गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। शराबी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को घर की चारपाई के नीचे दफना दिया, और फिर 11 दिन तक उसी घर में रहता रहा।
मामला तब उजागर हुआ जब पत्नी फूला देवी (45) के मायके वालों को शक हुआ। उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घर की खोदाई में महिला का नग्न शव बरामद हुआ। आरोपी पति हरिकिशन घटना का खुलासा होने से पहले ही फरार हो गया।
फूला देवी की शादी करीब 25 साल पहले हरिकिशन से हुई थी। दोनों के छह बच्चे हैं, जिनमें से दो की शादी हो चुकी है और तीन छोटे बच्चे ननिहाल में रहते हैं। परिजनों के अनुसार, हरिकिशन को लंबे समय से शराब की लत थी और वह अक्सर पत्नी से मारपीट करता था।
छह अक्तूबर को फूला अचानक लापता हो गई थी। परिजनों ने जरवल रोड थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन दस दिन तक कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार को जब मायके वाले घर पहुंचे तो चारपाई के नीचे मिट्टी का नया लेपन और दरारें देखकर शक हुआ। पुलिस को सूचना दी गई और खोदाई में फूला का शव मिला।
शव के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान थे। पुलिस को संदेह है कि महिला की बेरहमी से पिटाई कर हत्या की गई और फिर शव को घर में ही दफन कर दिया गया।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी पति हरिकिशन के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने का मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि हरिकिशन को पत्नी के चरित्र पर संदेह था, इसी शक में उसने हत्या की हो सकती है।
पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश में दो टीमें गठित की हैं, जबकि गांव में इस सनसनीखेज घटना के बाद खौफ और आक्रोश का माहौल है।