मेट्रो सुरंग की वजह से गिरे थे मकान, निर्माण न होने से लोगों में आक्रोश
मेट्रो सुरंग की वजह से गिरे थे मकान, निर्माण न होने से लोगों में आक्रोश… नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द निर्माण करने और मुआवजा देने की मांग की। बेघर लोगों को पांच दिन तक अशोका होटल में रोका गया, फिर वहां से भगा दिया गया। मुआवजा भी नहीं दिया गया। विधायक ने एसीपी कलेक्टरगंज को ज्ञापन दिया।
कानपुर। कानपुर के हरबंश मोहाल में मेट्रो की सुरंग निर्माण की वजह से दो महीने पहले दो मकान गिर गए थे। साथ ही, आसपास के मकानो में भी दरारें आ गई थीं। लेकिन मेट्रो की तरफ से निर्माण, मरम्मत के बजाए खानापूरी करने के विरोध में सपा विधायक अमिताभ बाजपेई, क्षेत्रीय पार्षद कौशिक बाजपेई और क्षेत्रवासियों ने मौके पर धरना दिया।
नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द निर्माण करने और मुआवजा देने की मांग की। बेघर लोगों को पांच दिन तक अशोका होटल में रोका गया, फिर वहां से भगा दिया गया। मुआवजा भी नहीं दिया गया। विधायक ने एसीपी कलेक्टरगंज को ज्ञापन दिया। साथ ही, धमकी दी कि जल्द ही मांग पूरी नहीं हुई, तो मेट्रो डिपो के कार्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा।
राजधानी में गैंगवार : पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों में जमकर मारपीट