प्रेम विवाह के 6 साल बाद मोहब्बत की खौफनाक सजा

प्रेम विवाह के 6 साल बाद मोहब्बत की खौफनाक सजा, शादी के 2 साल बाद ही आसिफ और कौशर में विवाद हो गया, जिसके बाद कौशर अपने मायके आकर रहने लगी। इसको लेकर आसिफ और कौशर के घरवालों के बीच मुकदमेबाजी तक हुई।
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर के किरतपुर से सटे गांव दूधली में ससुराल में बीवी को लेने गए दामाद का लोमहर्षक क़त्ल कर दिया गया। लोग वीडियो बनाते रहे और युवक की सांसे उखड़ती रही। आसिफ की हत्या के मामले में ग्राम प्रधान लड्डन, लड़की का भाई दिलशाद, नज़ाक़त, छुन्नन और लियाक़त नामजद हैं।
पूरा मामला बिजनौर के कीरतपुर थाना क्षेत्र का है, जहां सराय इम्मा का रहने वाला 30 वर्षीय आसिफ अपनी पत्नी को लेने के लिए दूधली गांव आया था। इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई।
आसिफ की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया। दो दिन बाद आज आसिफ की हत्या का लाइव वीडियो सामने आया है। छत से किसी ने हत्या के इस वीडियो को रिकॉर्ड किया है।
अवैध संबंधों का खूनी अंत, मुंह पर फेंका टॉयलेट क्लीनर
बताया जा रहा है कि आसिफ ने दूधली की कौशर जहां से 6 साल पहले लव मैरिज की थ, लेकिन लड़की के घरवाले इससे बेहद नाराज थे।
शादी के 2 साल बाद ही आसिफ और कौशर में विवाद हो गया, जिसके बाद कौशर अपने मायके आकर रहने लगी। इसको लेकर आसिफ और कौशर के घरवालों के बीच मुकदमेबाजी तक हुई।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
One Comment