ईमानदारी के लिए सम्मानित

सुनील कुमार माथुर
कहते है कि भगवान हमे़ स्वरूप प्रदान करता है लेकिन अपना स्वभाव इंसान को स्वंय ही बनाना पडता है । अगर कोई व्यक्ति ईमानदार, संस्कारवान , चरित्रवान , दयावान , करूणामय , धैर्यवान , सहनशील और शान्त स्वभाव का है तो समझों कि उस पर परमपिता परमात्मा व उनके माता पिता की असीम कृपा जिसकी वजह से वे समाज में नेक कार्य कर रहे है और समाज को एक नई दशा व दिशा दे रहे है।
मथुरादास माथुर अस्पताल जोधपुर के यूटीबी नर्सिग अधिकारी अभय करणी बारहठ व मनीष लक्षकार को शुक्रवार 14 अक्टूबर 2022 को सुलभ काम्प्लेक्स के सामने जमीन पर पडे हुए 55 सौ रुपये मिले । उन्होंने तत्काल यह राशि अस्पताल के अलीक्षक डॉक्टर विकास राजपुरोहित को सौंप दी । अलीक्षक ने नर्सिग अधिकारियों की ईमानदारी के लिए उन्हें सम्मानित किया।
उक्त नर्सिग अधिकारियों की ईमानदारी देखकर यह बात स्पष्ट होती है कि इस कलयुग में आज भी ईमानदार लोगों की कमी नही है । ईमानदार लोगों के लिए बेईमानी की कमाई मिट्टी के ढेले के समान होती है । धन्य है ऐसे नर्सिग अधिकारी । सलाम है उनकी ईमानदारी को।
Good
Nice
Nice
Good
Nice