अल्मोड़ा के एक दिवसीय भ्रमण पर माननीय राज्यपाल
अल्मोड़ा। अपर जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने अवगत कराया कि मा0 राज्यपाल उत्तराखण्ड ले0 जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह जनपद अल्मोड़ा के एक दिवसीय भ्रमण पर आ रहे हैं।
मा0 राज्यपाल दिनॉंक 13 अप्रैल, 2022 को प्रात 9ः25 बजे धारचूला से प्रस्थान कर 10ः00 बजे एस0एस0जे परिसर अल्मोड़ा पहुॅचकर 10ः30 बजे से 12ः30 बजे तक जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ बैठक करेंगे।
मा0 राज्यपाल दोपहर 12ः00 बजे से 12ः45 बजे तक भूतपूर्व सैनिकों के साथ बैठक करेंगे तथा 12ः45 से 01ः30 बजे तक स्वयं सहायता समूह की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। उन्होंने बताया कि ’मा0 राज्यपाल अपराह्न 01ः30 बजे से 2ः00 बजे तक प्रेस प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। इसके उपरांत मा0 राज्यपाल अपराह्न 03ः15 बजे अल्मोड़ा से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।