उनके शिष्य भी श्री राम और श्री कृष्ण बनेंगे : भास्कर

अशोक शर्मा
गया, बाराचट्टी। बाराचट्टी प्रखंड के मध्य विद्यालय बिंदा बिंदा के प्रांगण में श्रीमद् देवी भागवत का प्रवचन नीरज भास्कर महाराज के द्वारा उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को बीच सुनाई जा रही है मध्य विद्यालय के प्रांगण में देवी मंदिर और शिव मंदिर नवीकरण किया गया इसी उपलक्ष में बिंदा गांव के समाजसेवी और ग्रामीण समस्त जनता के द्वारा श्रीमद् दैवी भागवत प्रवचन कथा का आयोजन किया गया।
महाराज ने कहा गुरुओं में वशिष्ठ और सांदीपनि की तरह योग्यता हो तो, उनके शिष्य भी श्रीराम और श्रीकृष्ण की तरह योग्य बन जाएंगे। उक्त बातें गया जिला के बाराचट्टी प्रखंड के बिंदा गांव में चल रही श्रीमद् देवी भागवत के दौरान पंडित श्री नीरज भास्कर ने कही।
उन्होंने वर्तमान शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा करते हुए एवं जोर देते हुए कहा कि गुरुजन, विद्यार्थी एवं अभिभावकों के परस्पर समर्पण एवं सहयोग से ही शिक्षा का विकास संभव है। उन्होंने कहा कि शिष्यों को भी अपने गुरुओं के प्रति समर्पण का भाव रखना चाहिए।
एपीजे अब्दुल कलाम, कल्पना चावला, छत्रपति शिवाजी महाराज श्री रामकृष्ण परमहंस जैसे शिष्य भी गुरुओं के प्रति समर्पण के ही परिणाम है जो संसार के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »अशोक शर्मादेवभूमि ब्यूरो चीफ, गयाAddress »बाराचट्टी, गया, बिहारPublisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|