राष्ट्रीय समाचार
श्री मुकेश बिस्सा को हिंदी अकादमी काव्य भूषण सम्मान एवं रामकृष्ण राठौर सम्मान

हिंदी अकादमी मुम्बई के द्वारा भारत के अमृत महोत्सव पर्व के अवसर पर काव्य लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई।इस प्रतियोगिता में जैसलमेर के कवि व केंद्रीय विद्यालय वायुसेना स्थल जैसलमेर में कार्यरत प्रशिक्षित स्नातक गणित शिक्षक ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में श्री मुकेश बिस्सा ने “भारत मेरा देश”रचना प्रस्तुत की।
इनकी सक्रिय सहभागिता व राष्ट्र के प्रति समर्पित सेवाओं के लिए हिंदी दिवस के अवसर पर इन्हें “हिंदी अकादमी काव्य भूषण सम्मान 2021 “से सुशोभित किया गया। इसके अलावा इन्हें नवींन कदम साहित्य समूह व नवींन कदम समाचार पत्र समूह के द्वारा हिंदी साहित्य में अभूतपूर्व योगदान देने के कारण “रामकृष्ण राठौर सम्मान ” से अलंकृत किया गया।इनके इस सम्मान पर सहकर्मियों,शुभचिंतको व कवि समूह ने अत्यंत प्रसन्नता जाहिर की हैं।