
गेम में 96 लाख हारने वाले हिमांशु का कानपुर कनेक्शन; भाजपा नेता बोले- धोखेबाज है लड़का… इसमें उन्हें अपने पास से काफी पैसा भी खर्च करना पड़ा। अक्षय ने बताया कि हिमांशु सिर्फ पांच दिन कोचिंग गया फिर गायब हो गया। उसके नदारद होने पर कई और लेनदारों ने अक्षय से संपर्क कर हिमांशु की करतूत बताई कि किस तरह मदद के नाम पर वह लोगों का पैसा लेकर भागा है।
[/box]कानपुर। ऑनलाइन गेम में 96 लाख रुपये का कर्ज लेकर हारने वाला बिहार का हिमांशु सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भाजपा नेता ने हिमांशु के खिलाफ काकादेव में तहरीर दी है। आरोप है कि उन्होंने हिमांशू को पढ़ा लिखा युवक समझकर काफी पैसा खर्च कर उसकी मदद की थी, लेकिन वह टप्पेबाज निकला। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी।
सोशल मीडिया पर गुरुवार को हिमांशु का वीडियो वायरल हुआ। इसमें उसने बताया कि वह किस तरह ऑनलाइन गेम की लत का शिकार हुआ। जेईई का उसका रिजल्ट आने के बाद भी उसकी ऑनलााइन गेम की लत नहीं छूटी। उसने कई लोगों से 96 लाख रुपये कर्ज लिए और सब ऑनलाइन गेम में हार गया। इस दौरान उसके पिता भी नहीं रहे।
वीडियो वायरल होने के बाद काकादेव निवासी भाजपा उत्तरी के युवा मोर्चा के पूर्व जिला संयोजक अक्षय त्रिवेदी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी हिमांशु से मुलाकात कोचिंग मंडी में हुई थी। हिमांशु ने बैंक और एसएससी की तैयारी करने की बात कही थी। यह भी बताया था कि उसने फोन बेचकर किताबें खरीदी हैं। बकौल अक्षय उन्होंने हिमांशु पर तरस खाकर अपने मित्र पंकज की मदद से अंकित यादव की कोचिंग में हिमांशु का दाखिला करा दिया। उनके रहने खाने का इंतजाम भी कर दिया।
इसमें उन्हें अपने पास से काफी पैसा भी खर्च करना पड़ा। अक्षय ने बताया कि हिमांशु सिर्फ पांच दिन कोचिंग गया फिर गायब हो गया। उसके नदारद होने पर कई और लेनदारों ने अक्षय से संपर्क कर हिमांशु की करतूत बताई कि किस तरह मदद के नाम पर वह लोगों का पैसा लेकर भागा है। थाना प्रभारी मनोज भदौरिया ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले में जांच की जा रही है।
प्रेम-प्रसंग का पता चला तो माता- पिता ने छीन लिया था मोबाइल, तैश में…








