हिमाचल प्रदेश : चंबा में रामलीला मंचन के दाैरान मंच पर राजा दशरथ और ऋषि विश्वमित्र में संवाद चल रहा था। ऋषि ने पूछा दशरथ मेरे लिए क्या कर सकते हो। राजा ने हंसते-हंसते हुए कहा, आपके लिए प्राण भी न्योछावर कर दूंगा और कुछ ही पल में सचमुच मंच पर राजा दशरथ बने कलाकार मुगला के शिव महाजन ऋषि के कंधे पर बेसुध हो गए।
.
शिव महाजन को बेसुध देख तुरंत उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टया से माैत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार चंबा के चाैगान में रामलीला के मंच पर जब राजा दशरथ बने कलाकार शिव महाजन ने साथी कलाकार के कंधे पर सिर टिकाया तो कुछ क्षणों तक दर्शकों और कलाकारों को लगा कि यह अभिनय का हिस्सा है।
लेकिन जब कोई हरकत न हुई तो साथ मंचन कर रहे ऋषि की भूमिका वाले कलाकार ने उन्हें उठाने का प्रयास किया। आवाज देने पर अन्य कलाकार तुरंत मंच पर पहुंचे और शिव को संभालते हुए निजी वाहन से मेडिकल कॉलेज ले गए। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भर्ती कर लिया। कुछ देर बाद उनका निधन हो गया। दशरथ की भूमिका निभाने वाले कलाकार की मौत पर रामलीला का माहौल गमगीन हो गया। इसके बाद बुधवार को रामलीला का मंचन स्थगित कर दिया गया।