
- दो दिन से लापता युवक का शव मिला
- दौड़ लगाने निकला था, हाईवे पर मृत मिला
- सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल से सुराग तलाश
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेंगे मौत के राज
मेरठ। मेरठ-करनाल हाईवे स्थित महावीर यूनिवर्सिटी के पास बृहस्पतिवार शाम अचानक फैली सनसनी ने पूरे क्षेत्र का माहौल गंभीर कर दिया, जब राहगीरों ने हाईवे किनारे एक युवक को मृत अवस्था में देखा और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पहचान प्रक्रिया शुरू की, जिसके बाद मृतक की पहचान मुजफ्फरनगर जिले के थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव काकड़ा निवासी 22 वर्षीय विपिन बालियान पुत्र सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई। परिवार के अनुसार, विपिन दो दिन पहले मंगलवार सुबह घर से दौड़ लगाने के लिए निकला था, लेकिन उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन कहीं से भी कोई सुराग नहीं मिला।
परिजनों ने बताया कि विपिन कुछ समय से अपने मामा दीपक पुत्र सतबीर के पास गांव दबथुआ में रह रहा था। जिस दिन वह लापता हुआ, उस दिन भी वह सुबह की दौड़ पर ही गया था। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजन और आसपास के लोग उसकी खोज में जुटे रहे, लेकिन उसके मोबाइल फोन के स्विच ऑफ मिलने और किसी प्रकार का कोई संदेश न मिलने से चिंता और बढ़ गई। गुरुवार शाम हाईवे किनारे मृत अवस्था में उसका मिलना पूरे परिवार पर मानो पहाड़ टूटने जैसा था।
सूचना मिलते ही सीओ आशुतोष कुमार, प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रताप सिंह तथा पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और यह स्पष्ट नहीं है कि युवक की मौत हादसे में हुई है या किसी ने उसकी हत्या की है। दोनों पहलुओं पर जांच की जा रही है।
Government Advertisement...
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि विपिन हाईवे पर कैसे पहुंचा और उसके साथ अंतिम बार कौन दिखा। इसके साथ ही उसके मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड भी जांच के लिए निकाले जा रहे हैं, जिससे उसकी आखिरी बातचीत और लोकेशन मूवमेंट की जानकारी मिल सके। अधिकारियों के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। घटना के बाद दबथुआ और काकड़ा गांव में गम का माहौल है। युवक की अचानक मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। पुलिस का कहना है कि हर पहलू पर सघनता से जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।







