
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने शनिवार को पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश के पर्वतीय जिलों—देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल के कुछ हिस्सों में आज भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में बिजली चमकने और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
- अगले कुछ दिनों तक यानी 11 सितम्बर तक हल्की बारिश का दौर जारी रह सकता है।
- वहीं मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहने से गर्मी और उमस लोगों को परेशान कर सकती है।
सड़कें बंद – सबसे ज्यादा असर उत्तरकाशी में
लगातार बारिश और भूस्खलन की वजह से प्रदेश में 318 मार्ग बाधित हो चुके हैं। इनमें राष्ट्रीय राजमार्ग और ग्रामीण सड़कें शामिल हैं।
- उत्तरकाशी जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां 54 मार्ग बंद पड़े हैं।
- इसके अलावा चमोली (54), अल्मोड़ा (42), पौड़ी (37), रुद्रप्रयाग (33), पिथौरागढ़ (27), देहरादून (17), नैनीताल (15), बागेश्वर (6), हरिद्वार (5) और ऊधम सिंह नगर (2) मार्ग बंद हैं।
- बंद मार्गों में 126 लोक निर्माण विभाग की सड़कें, 3 राष्ट्रीय राजमार्ग और 188 ग्रामीण मोटर मार्ग शामिल हैं।
लोक निर्माण विभाग ने सड़कें खोलने के लिए 732 मशीनें तैनात की हैं। लगातार प्रयासों के बावजूद भूस्खलन और बारिश की वजह से कई जगहों पर मलबा हटाने में कठिनाई हो रही है। प्रभावित जिलों में आवाजाही ठप होने से आम लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत झेलनी पड़ रही है।