उत्तराखण्ड समाचार
मेहड़खोला तोक में मलबा आने से भारी नुकसान
(देवभूमि समाचार)
रुद्रप्रयाग। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि रात (9/08/22) को करीब 1 बजे ग्राम पंचायत छिनका में भारी बारिश से अनुसूचित जाति बस्ती मेहड़खोला तोक में मलबा आने से भारी नुकसान हुआ है ।
उन्होंने बताया कि विजय लाल के घर व गोशाला में मलबा घुस गया है। इसके अलावा राहुल लाल, विजय लाल, जीत पाल सिंह राणा, जगदीश सिंह नेगी, राजेन्द्र नेगी, नरेंद्र सिंह नेगी की गौशला में भी पूरा मलबा आने के कारण नुक्सान हुआ है।
साथ ही शिव प्रसाद सती, विष्णु सती, रविन्द्र सती, प्रकाश सती के खेत व मलबा पानी के कारण कट चुके हैं। खतरे के भय को देखते हुए मौके पर जिला आपदा प्रबंधन की टीम राहत एवं बचाव कार्यों के लिए पहुंच चुकी है।