अपराधउत्तराखण्ड समाचार

हरिद्वार : मामा ने भांजे की गोली मारकर की हत्या

नशे की हालत में उसका मामा रजनीश उसके घर पहुंचा और विशाल से बहस करने लगा। उसने तमंचा निकालकर विशाल के माथे पर गोली मार दी।

लक्सर (हरिद्वार)। शादी में हुए मामूली विवाद के बाद रिश्ते के मामा ने भांजे को घर में घुसकर गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अकोढा कला गांव निवासी विशाल उर्फ वीसी (21 वर्ष) पुत्र शिवकुमार शुक्रवार को अपने चाचा के लड़कों रितिक व प्रतीक के साथ लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ही ओसपुर गांव में अपनी रिश्तेदारी में शादी में गया था।

बताया गया कि शादी में मौजूद उसका रिश्ते के मामा उसके चाचा जगबीर का साला रजनीश निवासी सिरसका थाना नकुड जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश जो पिछले कुछ इतने दिनों से अपनी बहन के घर अकोढा कला गांव में ही रह रहा है, भी शादी में मौजूद था। नशे की हालत में किसी बात को लेकर उसकी विशाल के साथ कहासुनी व हाथापाई हो गई। उस वक्‍त मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को समझा-बुझाकर अलग कर दिया। इसके बाद विशाल अपने गांव अकोढा वापस लौट आया।

शाम के समय विशाल स्वजनों के साथ घर में मौजूद था। इसी दौरान नशे की हालत में उसका मामा रजनीश उसके घर पहुंचा और विशाल से बहस करने लगा। उसने तमंचा निकालकर विशाल के माथे पर गोली मार दी। जिस पर वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। गोली मारने के बाद रजनीश मौके से भाग निकला। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। विशाल को लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर सीओ हेमेंद्र सिंह नेगी, कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट, एसएसआइ अंकुर शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। कोतवाल ने बताया कि , वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित रजनीश हाल में अपने स्वजनों के साथ लक्सर के सिमली मोहल्ले में रहता है। जिसकी तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है। एसपी देहात स्वप्न किशोर ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights