
हरिद्वार–नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर परिवहन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अनफिट व ओवरलोड वाहनों पर सख़्ती बरती गई। अभियान के दौरान 50 से अधिक वाहनों के चालान, 5 वाहन जब्त और ₹2 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया।
- संयुक्त अभियान में ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित 5 वाहन जब्त
- अनफिट वाहनों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति लागू
- ₹2 लाख से अधिक का संयोजन शुल्क वसूला गया
- सड़क सुरक्षा के लिए वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टिव टेप
हरिद्वार। सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने और अनफिट व ओवरलोड वाहनों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से परिवहन विभाग, हरिद्वार द्वारा हरिद्वार–नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर सघन प्रवर्तन अभियान चलाया गया। यह संयुक्त कार्रवाई एआरटीओ (प्रवर्तन) श्रीमती नेहा झा एवं संभागीय निरीक्षक, हरिद्वार के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस के सहयोग से की गई। अभियान के दौरान संभागीय निरीक्षक श्री आनंद वर्धन द्वारा वाहनों की तकनीकी फिटनेस, संरचनात्मक स्थिति तथा निर्धारित भार क्षमता की गहन जांच की गई।
वहीं हरिद्वार पुलिस की टीम ने वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस, वैध दस्तावेजों और यातायात नियमों के अनुपालन की सख़्ती से जांच की। चेकिंग अभियान में टास्क फोर्स चिड़ियापुर प्रभारी श्री भारत भूषण, इंटरसेप्टर प्रभारी श्रीमती वरुणा सैनी, यातायात सहायक उपनिरीक्षक श्री संजय चौहान एवं यातायात निरीक्षक श्री हितेश कुमार की संयुक्त टीम सक्रिय रही। जांच के दौरान बड़ी संख्या में वाहन ओवरलोड, तकनीकी रूप से अनफिट, बिना वैध प्रपत्रों, बिना ड्राइविंग लाइसेंस और बिना नंबर प्लेट के संचालित पाए गए। कार्रवाई से बचने के प्रयास में कुछ वाहन चालक अपने वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गए, जिनके विरुद्ध वाहन स्वामियों के खिलाफ नियमानुसार चालानी कार्रवाई की गई।
Government Advertisement...
प्रवर्तन अभियान में 50 से अधिक वाहनों के चालान किए गए, जबकि ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित 5 वाहनों को जब्त किया गया। इस दौरान ₹2 लाख से अधिक का संयोजन शुल्क (कंपाउंडिंग फीस) वसूला गया, जिससे अवैध वाहन संचालन पर कड़ा संदेश दिया गया। सड़क सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग और हरिद्वार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कई वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप भी लगाए गए, ताकि रात्रि के समय वाहनों की दृश्यता बढ़े और दुर्घटनाओं की संभावना कम हो सके।
परिवहन विभाग एवं हरिद्वार पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अनफिट एवं ओवरलोड वाहनों के संचालन को लेकर ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है। सड़क सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी इस प्रकार के संयुक्त, सघन और सख़्त प्रवर्तन अभियान निरंतर जारी रहेंगे। प्रशासन ने वाहन स्वामियों और चालकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों की तकनीकी फिटनेस सुनिश्चित करें, निर्धारित भार सीमा का पालन करें और यातायात नियमों का पालन कर सड़क सुरक्षा में सहयोग दें।





