
नगर निगम हरिद्वार ने जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। रोड़ीबेलवाला सहित कई घाटों और पुलों से अवैध अतिक्रमण हटाए गए तथा गंदगी व प्रतिबंधित पॉलीथिन पर चालानी कार्रवाई की गई।
- हरिद्वार में अतिक्रमण हटाओ अभियान, प्रमुख घाटों से अवैध कब्जे हटे
- नगर निगम की सख्ती, रोड़ीबेलवाला से लेकर मालवीय घाट तक चला अभियान
- धार्मिक स्थलों की गरिमा बनाए रखने को नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
- अतिक्रमण के साथ गंदगी और पॉलीथिन पर भी चला नगर निगम का डंडा
हरिद्वार। जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त के निर्देशानुसार नगर निगम हरिद्वार द्वारा नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान संचालित किया गया। इस अभियान के अंतर्गत नगर के विभिन्न धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों पर किए गए अवैध अतिक्रमणों को हटाया गया।
अभियान के दौरान रोड़ीबेलवाला क्षेत्र, सुभाष घाट, मालवीय घाट, नाई घाट, शिव घाट, बिरला घाट, हाथी पुल एवं तिरछा पुल पर किए गए अवैध कब्जों को हटाया गया। नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमणकर्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक मार्गों एवं घाटों को अतिक्रमण मुक्त कराया।
Government Advertisement...
इसके साथ ही अभियान के दौरान गंदगी फैलाने वालों तथा प्रतिबंधित पॉलीथिन का विक्रय करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई भी की गई। अतिक्रमण हटाने के बाद संबंधित सभी क्षेत्रों में व्यापक साफ-सफाई अभियान चलाया गया, जिससे घाटों एवं आवागमन मार्गों को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाया जा सके।
नगर निगम की टीम ने अतिक्रमणकर्ताओं को भविष्य में पुनः अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी दी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नगर की स्वच्छता, यातायात व्यवस्था और धार्मिक स्थलों की गरिमा बनाए रखने के लिए इस प्रकार के अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।
नगर निगम हरिद्वार ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण न करें और नगर को स्वच्छ व सुव्यवस्थित बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।






