
हरदोई के प्रगति नगर में न्यायालय सुरक्षा में तैनात सिपाही गौरव प्रजापति ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।
- हरदोई: प्रगति नगर में सिपाही की संदिग्ध हालात में मौत
- न्यायालय सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने की खुदकुशी
- सिपाही की मौत से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
- एएसपी बोले– सभी पहलुओं से की जा रही है मामले की जांच
हरदोई। जनपद हरदोई में बृहस्पतिवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां न्यायालय सुरक्षा में तैनात एक सिपाही ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना देहात कोतवाली क्षेत्र के प्रगति नगर की है। सिपाही का शव कमरे में लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
मृतक सिपाही की पहचान गौरव प्रजापति के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह वर्तमान में न्यायालय सुरक्षा ड्यूटी में तैनात थे। बृहस्पतिवार सुबह जब वह लंबे समय तक बाहर नहीं निकले, तो आसपास के लोगों को संदेह हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोलने पर सिपाही का शव फंदे से लटका मिला।
Government Advertisement...
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एएसपी पश्चिमी एमपी सिंह ने बताया कि सिपाही ने किन कारणों से आत्महत्या की, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि परिजनों को सूचना दे दी गई है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी की जा रही है।
सिपाही की असामयिक मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं सिपाही किसी मानसिक तनाव, पारिवारिक समस्या या अन्य कारणों से तो नहीं जूझ रहा था।








